×

कौन हैं और कितनी अमीर हैं Urmila Kothare, जिनके साथ हुआ दर्दनाक हादसा, जानिए उनकी फैमिली के बारे में सब कुछ

Urmila Kothare Net Worth: चलिए बताते हैं कि कार एक्सीडेंट की वजह से सुर्खियों में आईं अभिनेत्री उर्मिला कोठारे कितनी अमीर हैं और उनकी फैमिली में कौन-कौन है।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Dec 2024 10:04 AM IST
Urmila Kothare Net Worth
X

 Urmila Kothare Net Worth

Urmila Kothare Car Accident: मराठी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा उर्मिला कोठारे को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, दर्शक उर्मिला कोठारे की कार का एक्सीडेंट हो गया है। उर्मिला कोठारे को लेकर आई इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि उनके साथ हुआ हादसा छोटा नहीं था, बल्कि बेहद बड़ा था, जिसमें एक शख़्स की जान भी चली गई है। चलिए बताते हैं कि कार एक्सीडेंट की वजह से सुर्खियों में आईं अभिनेत्री उर्मिला कोठारे कितनी अमीर हैं और उनकी फैमिली में कौन-कौन है।

उर्मिला कोठारे नेटवर्थ (Urmila Kothare Net Worth)

उर्मिला कोठारे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक जानी मानी अदाकारा हैं, वे सिर्फ मराठी इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि हिंदी टीवी की दुनिया के साथ ही कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकीं हैं। जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी टोटल नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए के आस पास है। वहीं एक प्रोजेक्ट के लिए वह 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करती हैं।


उर्मिला कोठारे फैमिली (Urmila Kothare Family)

उर्मिला कोठारे की फैमिली के बारे में आपको बताएं तो वह शादीशुदा हैं, जी हां! उन्होंने आदिनाथ कोठारे से शादी की है। उर्मिला के पति आदिनाथ भी एक बेहतरीन एक्टर हैं। दोनों ने लंबे समय तक डेट किया था, इसके बाद 2011 में शादी रचाई थी। उर्मिला कोठारे और आदिनाथ कोठारे की एक बेटी भी है, जिसका नाम Jizah Kothare है।

उर्मिला कोठारे के साथ हुआ हादसा (Urmila Kothare Car Accident)

उर्मिला कोठारे के साथ बीती रात एक हादसा हो गया, जब वह फिल्म की शूटिंग कर अपने घर वापस लौट रहीं थीं, तो उनकी कार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और मुंबई के कांदिवली में मेट्रो निर्माण स्थल पर काम कर रहे दो मजदूर से टकरा गई, जहां मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। वहीं उर्मिला और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story