×

Spider Man 4 Release Date: स्पाइडर मैन 4 के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज डेट आई सामने

Spider Man 4 Release Date: स्पाइडर मैन 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, मार्वल स्टूडियो ने रिवील की स्पाइडर मैन 4 की रिलीज डेट, पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 5 Aug 2024 10:16 AM IST
Spider-Man 4 Release Date
X

Spider-Man 4 Release Date (Image- Social Media)

Spider-Man 4 Release Date: मार्वल स्टूडियो ने Spider-Man 4 का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए इसके रिलीज डेट के बारे में घोषणा की है। स्पाइडर मैन नो वे होम (Spider Man: No Way Home) को रिलीज हुए लगभग 3 साल हो चुके हैं। और फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे 1.9 बिलियन डॉलर तक कमाई की थी। तो वहीं अब जाकर मार्वल स्टूडियो द्वारा Spider Man 4 के रिलीज डेट की तारीख को अनॉउंस किया गया है।

स्पाइडर-मैन 4 कब रिलीज होगी (Spider-Man 4 Release Date)-

स्पाइडर-मैन 4 (Spider-Man 4 Movie) तकनीकी रूप से Marvel Studio की फिल्म नहीं है। इसलिए ये उम्मीदे की जा रही थी स्पाइडर मैन 4 की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया जाएगा। ऐसी खबरें आ रही थी कि Spider Man 4 की फ्रैंचाइजी के अधिकारों को बनाए रखने के लिए अगले सितंबर तक Spider Man 4 को रिलीज कर सकती है। क्योंकि 24 जुलाई के दिन सोनी पिकचर्स ने अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा की है। लेकिन मार्वल द्वारा Spider Man 4 का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। बता दे कि Spider-Man 4 ना इस साल रिलीज होगी और ना ही 2025 में Spider-Man 4 की रिलीज डेट मार्वल ने 10 जुलाई 2026 (Spider Man 4 Release Date) तय की है।

स्पाइडर-मैन 4 कास्ट (Spider-Man 4 Cast)-

स्पाइडर-मैन 4 (Spider-Man 4 Movie) को कौन निर्देशित कर सकता है। इसके बारे में सोशल मीडिया पर कई सारे नाम चर्चा में हैं। इनमें जल्टिन लिन (फास्ट इंड फ्यूरियस), डू गोडार्ड (द केबिन इन द वुड्स) और हाल ही में मिस मार्वल के आदिल एल अरबी और बिलाल फल्लाह और गॉडजिला X कोंग: द न्यू एम्पायर के निर्देशक एडम विंगार्ड शामिल है। स्पाइडर-मैन 4 (Spider -Man 4 Movie) से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहीए



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story