×

जोया अख्तर की वेब सीरीज में नजर आएंगी 'मसान' फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी

By
Published on: 25 Sept 2017 1:40 PM IST
जोया अख्तर की वेब सीरीज में नजर आएंगी मसान फेम एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी
X

नई दिल्ली: फिल्म 'मसान' की चर्चित अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी फिल्मकार जोया अख्तर द्वारा सह-निर्मित वेब श्रृंखला 'मेड इन हेवन' में नजर आएंगी। इन दिनों इसकी शूटिंग चल रही है।

उल्लेखनीय है कि 10-एपिसोड की श्रृंखला एक पारंपरिक विवाह कंपनी और एक आधुनिक मूल्यों वाली विवाह कंपनी के बीच मुकाबले पर केंद्रित है। इसमें वह एक भावी दुल्हन के रूप में नजर आएंगी।

श्वेता ने कहा, "इसकी टीम ने मुझे आकर्षित किया। मैं भूमिका की लंबाई नहीं, बल्कि इसकी गुणवत्ता पर ध्यान देती हूं और इस मामले में यहां मैं बेहद काबिल हाथों में हूं। मैं पिछले एक सप्ताह से उनके साथ हूं। इसके कलाकार और टीम के अन्य सदस्य शानदार हैं।"

अभिनेत्री इसके बाद बनारस का रुख करेंगी, जहां वह अपनी अगली परियोजना की शूटिंग शुरू करेंगी।

वह बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी भाग लेंगी, जहां अक्टूबर में उनकी फिल्म 'जू' का वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

-आईएएनएस



Next Story