TRENDING TAGS :
#MeToo: रवीना टंडन, स्वरा भास्कर रखेंगी यौन शोषण के मामलों पर नजर, CINTAA की होंगी सदस्य
मुंबई: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की तरफ से एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद फिल्म जगत में हडकंप मचा हुआ है। एक्टर आलोकनाथ से लेकर डायरेक्टर विकास बहल, सिंगर कैलाश खेर, समेत कई बड़ी हस्तियां आरोपों के घेरे में आ चुकी है।
#MeToo कैम्पेन के तहत इंडस्ट्री के लोग आगे आकर अपने साथ पूर्व में हुए दुर्व्यवहार की जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच साझा कर रहे है। वहीं अब इंडस्ट्री में लगातार यौनशोषण के मामले सामने आने के बाद सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (CINTAA) एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहा है।
बुधवार को CINTAA की तरफ से कहा गया कि बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए जल्द एक कमिटी का बनाई जाएगी। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, रेनुका शाहणे और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को मेम्बर बनाया जाएगा। वह इस तरह के मामले पर अपनी नजर रखेगी।
CINTAA के महा सचिव सुशांत सिंह का कहना है फिल्म जगत में इस तरह के केस से निपटने के लिए कई दूसरों लोगों से भी वार्ता चल रही है। जल्द ही एक कमिटी का गठित की जाएगी।
एक्ट्रेस रेनुका शाहणे, फिल्मममेकर अमोल गुप्तेा और जर्नलिस्ट भारती दुबे, PoSH (प्रिवेंशन ऑफ सेक्शुअल हैरेसमेंट) के एडवोकेट और साइकॉलजिस्टक भी इस कमिटी का हिस्सा होंगे।
सुशांत ने बताया कि स्वेरा भास्कर ने इस बारे में हमसे वार्ता की है। वह इस कमिटी की मेंबर होंगी। वह काफी समय से ऐसे मामलों से निपटने के लिए अपने तरीकों से काम कर रही हैं। सुशांत ने कहा स्वरा के अलावा इसमें एडवोकेट वृंदा ग्रोवर को भी शामिल किया जायेगा।
ये भी पढ़ें...मी टू : पद्मभूषण कलाकार जतिन दास पर यौन उत्पीड़न का एक और आरोप