×

उड़ान की ये एक्ट्रेस सेट पर हो गई बेहोश, जानें क्या है सच्चाई

suman
Published on: 10 Aug 2016 6:06 PM IST
उड़ान की ये एक्ट्रेस सेट पर हो गई बेहोश, जानें क्या है सच्चाई
X

लखनऊ: टीवी सीरियल उड़ान में इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। जब से सूरज ने चकोर से शादी करके इमली,विवान और चकोर के बीच रिश्तो का चक्र व्यूह रचा सीरियल में सबकुछ उलट-फेर हो गया है।

k;kaj

इधर सीरियल की लीड कैरेक्टर चकोर (मीरा देओस्थले) साथ ना तो शो में कुछ अच्छा चल रहा है ना ही रियल में उनका समय अच्छा चल रहा है।

CHKOREE

हार्ड वर्क और शूटिंग में बहुत बिजी होने के कारण वो सेट पर वे बेहोश हो गईं। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

CHKORE

लेकिन चकोर ने आराम की जगह काम करना सही समझा क्योंकि उनके लिए काम सबसे पहले है।

chakores

वैसे चकोर के फैंस तो उनके लिए यही दुआ करेंगे कि वो जल्द ठीक हो जाए और जल्द सीरियल में मजेदगर ट्विस्टट आएं।

MEERA1

इस सीरियल की फोटो

CHOREE



suman

suman

Next Story