×

#MeToo: सवालों के घेरे में Big B, ट्वीट के जरिये सपना भवनानी जमकर बरसीं

Manali Rastogi
Published on: 14 Oct 2018 11:09 AM IST
#MeToo: सवालों के घेरे में Big B, ट्वीट के जरिये सपना भवनानी जमकर बरसीं
X

मुंबई: मशहूर सिलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने अब #MeToo मूवमेंट के तहत बिग बी यानी अमिताभ बच्चन पर हमला बोला है। जी हां, बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी अब इस मूवमेंट में शामिल हो गए हैं। सपना ने बिग बी को लेकर अपने एक ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने बिग बी के सेक्सुअल मिसकंडक्ट के बारे में काफी कहानियां पढ़ी हैं।

यह भी पढ़ें: इस रत्न का जितना जल्दी मिलता है लाभ,उतना ही है बुरा परिणाम,इसलिए धारण करने पहले करें विचार

सपना ने ये भी लिखा है कि उन्हें उम्मीद हैं वो महिलाएं जल्द ही सामने आएंगी। बता दें, हाल ही में #MeToo मूवमेंट को लेकर अमित जी ने एक ट्वीट किया था। बाद में सपना ने इसी ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि ये शायद दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है।

यह भी पढ़ें: बुरी नजर से बचना है तो करना होगा पहले ये काम, नहीं तो जा सकती है जान

सपना ने आगे अमित जी को संबोधित करते हुए लिखा कि सर फिल्म पिंक को रिलीज हुए काफी वक्त बीत चुका है और यह फिल्म आकर चली भी गई है। ऐसा ही ठीक आपके साथ भी होगा।

यहां देखें ट्वीट







Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story