×

‘मेंटल है क्या’ मूवी का नया पोस्टर हुआ रिलीज़, देंखे कैसा होगा कंगना का अंदाज

फिल्म के कई मोशन पोस्टर रिलीज़ किए गए। एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म से कंगना का एक मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया।

Roshni Khan
Published on: 23 Jun 2019 4:57 PM IST
‘मेंटल है क्या’ मूवी का नया पोस्टर हुआ रिलीज़, देंखे कैसा होगा कंगना का अंदाज
X

मुंबई: कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘मेंटल है क्या’ काफी चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म के टाइटल को लेकर काफी बवाल चल रहा है। यह फिल्म ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के साथ रिलीज़ होने वाली थी। जिसे लेकर कंगना की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी।

फिल्म के कई मोशन पोस्टर रिलीज़ किए गए। एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म से कंगना का एक मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया।

ये भी देंखे:डेढ़ माह से गायब मासूम का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला

इस पोस्टर में कंगना रनौत का रोल कैसा होगा इस चीज़ को लेकर भी हिंट दी गई। रिलीज़ किए गए इस पोस्टर में कंगना रनौत बाथटब में बैठी हैं और उनके हाथ में एक चाक़ू है। इस मोशन पोस्टर को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म सस्पेंस से भरपूर होगी। कंगना बड़े ही ध्यान से चाक़ू की तरफ देख रही हैं। इस पोस्टर को बालाजी टेलीफिल्म्स के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, “हम भी यही जानना चाहते हैं कि यह करना क्या चाहती हैं।”

इसके अलावा इस पोस्टर पर भी लिखा है। क्या वह बिना किसी बात के निष्कर्ष पर पहुंच रही हैं। हम आपको बता दे कि इस फिल्म के कई पोस्टर ऑडियंस के सामने आ चुके हैं। जिसमें राजकुमार राव और कंगना को बिलकुल मेंटल ही दिखाया गया है। इस फिल्म के नए-नए पोस्टर्स ऑडियंस की उत्सुकता को और बढ़ा रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और कंगना रनौत साथ में काम कर रहे हैं।

ये भी देंखे:सपना चौधरी के भाई ने गाने में की अश्लील हरकत, ट्रोलर्स ने ले लिया निशाने पर

कंगना के पोस्टर से पहले राजकुमार राव का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया था और इस बात की जानकारी दी गई थी कि फिल्म का ट्रेलर कब ऑडियंस के सामने आएगा। कंगना और राजकुमार राव यह फिल्म मार्च में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कई कंट्रोवर्सी के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया। इस फिल्म को कनिका ढिल्लों ने लिखा है जबकि फिल्म का निर्देशन प्रकाश कर रहे हैं। अब यह फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज़ होगी।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story