Advertisement
TRENDING TAGS :
TEASER: मेरी प्यारी बिंदू का ये लाइन है दिल के पास, क्या सुन लिया आपने?
�
मुंबई: प्यार करना बहुत लोग सिखाते हैं, लेकिन उस प्यार को कैसे भुलाते हैं ये आज तक कोई नहीं सिखा पाया है... ये एक लाइन है यशराज बैनर तले बन रही अगली फिल्म मेरी प्यार बिंदू की। इसका टीजर रिलीज हो गया है।
आगे देखें...
इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना लीड में हैं। इस फिल्म में परिणीति एक सिंगर है और खुद गाना भी गाया है। अक्षय रॉय डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कोलकाता में हुई है। इस फिल्म के लिए परिणीति ने अपने लुक्स पर काफी मेहनत की है। इस फिल्म में वह एक नए अवतार में नजर आने वाली है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 मई को रिलीज होगी।
आगे देखें...
Next Story