×

Met Gala की शुरुआत कब हुई थी? जानें इस इवेंट से जुड़ी खास बातें

Met Gala 2024: बॉलीवुड इंडस्ट्री से अब तक कई एक्ट्रेसेस 'मेट गाला' का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस आयोजन की शुरुआत कब हुई? आइए आपको बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 6 May 2024 2:00 PM IST (Updated on: 6 May 2024 3:05 PM IST)
Met Gala 2024
X

Met Gala 2024 (Image Credit: Social Media)

Met Gala 2024: हॉलीवुड स्टार्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक, हर कोई 'मेट गाला' (Met Gala 2024) का इंतजार बेहद बेसब्री से करता है। हर साल की तरह इस साल भी इस आयोजन किया जा रहा है। इस साल 'मेट गाला' का कार्यक्रम 6 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दुनिया के अलग-अलग देशों से बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं और अपने फैशन का जलवा बिखेरती हैं। हर साल इसके लिए एक थीम आयोजित किया जाता है और सभी गेस्ट को उस थीम के मुताबिक तैयार होना होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस कार्यक्रम की शुरुआत कब और क्यों हुई थी? आइए आज हम आपको इस इवेंट से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

कब हुई 'मेट गाला' की शुरुआत? (Met Gala History)

'मेट गाला' का रेड कार्पेट फैशन पूरी दुनिया में चर्चा में रहता है। इसका आयोजन हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्टमें किया जाता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 1948 में हुई थी। इसे 'पार्ट ऑफ द ईयर', 'मेट बॉल', 'द ऑस्कर्स ऑफ ईस्ट कोस्ट' जैसे नामों से भी जाना जाता है। इस कार्यक्रम की टिकट काफी ज्यादा महंगी होती है। दरअसल, इस कार्यक्रम में दुनिया भर की मशहूर हस्तियां अपने फैशन का जलवा दिखाती हैं।


'मेट गाला' में किसे मिलती है एंट्री? (Met Gala 2024 Guest List)

दरअसल, इस इवेंट का काम अन्ना विंटौर देखती हैं। 'मेटा गाला' में किसे बुलाना है या फिर किस नहीं, ये अन्ना विंटौर पर डिपेंड करता है। हालांकि, इस लिस्ट में भी केवल वही लोग शामिल हो सकते हैं, जो 'मेटा गाला' की पूरी टेबल खरीदने में सक्षम होते हैं। बता दें कि 'मेट गाला' में शामिल होने वाले मेहमानों के नाम पूरी तरह से गुप्त रखे जाते हैं।


ये भारतीय सेलेब्स रह चुके हैं 'मेट गाला' का हिस्सा (Bollywood Actress In Met Gala 2024)

बता दें कि 'मेट गाला' में अब तक दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, कंगना रनौत और ईशा अंबानी जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। इसमें शामिल होने के लिए सेलेब्स को इन्विटेशन भेजा जाता है। लेकिन लेटेस्ट खबरों के अनुसार, इस बार दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा 'मेट गाला' का हिस्सा नहीं होंगी। बताया जा रहा है कि दीपिका प्रेग्नेंसी की वजह से और प्रियंका किसी और कारण से इस साल 'मेट गाला' में हिस्सा नहीं बनेंगी।


क्या है 'मेट गाना 2024' की ड्रेस कोड? (Met Gala 2024 Theme)

'मेट गाला' में हर साल एक ड्रेस कोड दिया जाता है। इस ड्रेस कोड के अनुसार ही आपको इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना होता है। इस साल यानी 2024 मेट गाला के ड्रेस कोड की बात करें, तो इस साल गेस्ट्स के लिए 'द गार्डन ऑफ टाइम' ड्रेस कोड रखा गया है, जिसका नाम जेजी की 1962 की शॉर्ट कहानी के नाम पर रखा गया है।


कितने बजे और कब शुरू होगा 'मेटा गाला 2024'? (When is Met Gala 2024)

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 6 मई 2024 को इस इवेंट का आयोजन किया गया है। यह इवेंट शाम को 5:30 बजे शुरू होगा और लगभग 8 बजे तक खत्म हो जाएगा। इस इवेंट में शामिल होने के लिए हर गेस्ट को एक स्लॉट अलॉट किया जाता है।


'मेट गाला' 2024 को कौन करेगा होस्ट? (Met Gala 2024 Host Name)

मेट गाला 2024 इवेंट की सह-अध्यक्षता अन्ना विंटोर के साथ जेनिफर लोपेज, ज़ेंडाया, क्रिस हेम्सवर्थ और बैड बन्नी करने वाले हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें, तो इवेंट के अंदर का नजारा दिखाने के लिए, वोग लगातार चौथे साल इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। होस्ट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले साल इसमें ला ला एंथोनी, डेरेक ब्लासबर्ग, एम्मा चेम्बरलेन और क्लो फाइनमैन शामिल थे।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story