×

#MeToo: 2005 में मिस इंडिया रही इस एक्ट्रेस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगाए गंभीर आरोप

Manali Rastogi
Published on: 10 Nov 2018 12:50 PM IST
#MeToo: 2005 में मिस इंडिया रही इस एक्ट्रेस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगाए गंभीर आरोप
X

मुंबई: #MeToo मूवमेंट के तहत अब एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने अपने कथित एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यही नहीं, निहारिका ने निर्माता भूषण कुमार और साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जर्नलिस्ट संध्या मेनन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कि‍ए हैं। इन ट्वीट में वह निहारिका की स्टोरी बता रही हैं।



यह भी पढ़ें: खतरनाक संकेत है असम में बंगालियों की हत्या

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर निहारिका ने कहा कि एक बार नवाज उनके घर के पास से शूटिंग करके निकल रहे थे। इस वजह से निहारिका ने उन्हें ब्रेकफास्ट पर अपने घर बुलाया लेकिन जैसे ही नवाज के लिए निहारिका ने गेट खोला वैसे वह उनसे लिपट गए। निहारिका ने आगे बताया कि वह उनको छोड़ ही नहीं रहे थे।

यह भी पढ़ें: छठ पर्व की तैयारी शरू, सजने लगी दउरा सुपेली व फलों की दुकानें

मगर बाद में बहुत कोशिश करने के बाद वह नवाज से खुद को छुड़ा पाईं। निहारिका बताती हैं कि वह नवाज के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी तय नहीं कर पा रही थीं। निहारिका ने ये भी बताया कि नवाज के झूठ बोलने के बारे में जब उन्हें पता चला तब उन्होंने उनके साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया। बता दे, 2005 में निहारिका मिस इंडिया बनी थीं।

यह भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव, भाजपा जितना घटेगी, कांग्रेस को उतना फायदा

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story