×

#MeToo: यौन दुर्व्यवहार के आरोप के चलते 'इंडियन आइडल' से हटे अनु मलिक

Manali Rastogi
Published on: 21 Oct 2018 3:22 PM IST
#MeToo: यौन दुर्व्यवहार के आरोप के चलते इंडियन आइडल से हटे अनु मलिक
X

मुंबई: गायक अनु मलिक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 10 के निर्णायक मंडल से हट गए हैं। मलिक पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए हैं। सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने एक बयान में कहा, "अनु मलिक अब इंडियन आइडल निर्णायक में नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें: शम्मी कपूर की 87वीं वर्षगांठ आज, जानें दिग्गज एक्टर के बारे में खास बातें

शो अपने योजनाबद्ध कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा और हम भारतीय संगीत के कुछ बड़े नामों को अतिथि के तौर पर विशाल ददलानी व नेहा कक्कड़ के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे, जो इंडियन आइडल के सीजन 10 के असाधारण प्रतिभाओं का निर्णय करेंगे।"

यह भी पढ़ें: टाइगर की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने छोड़ी अक्षय कुमार की फिल्म

अनु मलिक पर गायिका सोना महापात्रा व श्वेता पंडित ने 'बच्चों के प्रति यौन आर्कषण रखने' व 'यौन उत्पीड़क होने' का आरोप लगाया है। मलिक ने इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने श्वेता का यौन उत्पीड़न किया है।

मलिक के वकील जुल्फिकार मेनन ने आईएएनएस से कहा, "मेरे मुवक्किल के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठा व निराधार है। मेरा मुवक्किल मी टू आंदोलन का सम्मान करता है, लेकिन इस आंदोलन का इस्तेमाल चरित्र हनन के लिए करना घिनौना है।"

--आईएएनएस



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story