×

#मीटू : सिंटा ने दिखाया संस्कारी 'बाबू जी' को बाहर का रास्ता

Rishi
Published on: 15 Nov 2018 4:41 PM IST
#मीटू : सिंटा ने दिखाया संस्कारी बाबू जी को बाहर का रास्ता
X

मुंबई : #मीटू मूवमेंट में आरोपित ऐक्टर आलोक नाथ को सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन (सिंटा) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

ये भी देखें : #मीटू अकबर: प्रिया के समर्थन में 20 महिला पत्रकार, कहा-कोर्ट हमें भी सुने

ये भी देखें :#MeToo के शिकार डॉक्‍टर का मंत्री को पत्र, लिखा- वसूली के लिए किया बदनाम

ये भी देखें :देश में टैलेंट की कमी नहीं, जरुरत है तो इसे तलाशकर निखारने की- पीटी उषा

क्या है मामला

आपको बता दें, 90 के दशक में टीवी पर आने वाले चर्चित शो तारा की प्रड्यूसर-राइटर विंता नंदा ने आलोक पर रेप और हैरसमेंट के आरोप लगाए थे, इसके बाद सिंटा ने आलोक से जवाब मांगा था। जवाब में आलोक ने सभी आरोपों को नकार दिया, लेकिन अब सिंटा की एग्जेक्युटिव कमेटी ने आलोक को निकालने का निर्णय किया है।

सिंटा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मिस्टर आलोक नाथ के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट और गलत व्यवहार के कई आरोपों को देखते हुए, विचार-विमर्श करने के बाद, सिंटा की एग्जेक्युटिव कमिटी ने उन्हें असोसिएशन से निकालने का फैसला लिया है।'

देखें ट्वीट



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story