TRENDING TAGS :
Metron In Dino Release Date: आदित्य व सारा की फिल्म मेट्रो इन दिनों के रिलीज डेट में बदलाव
Metron In Dino Release Date: आदित्य रॉय कपूर व सारा अली खान जल्द ही अनुराग बासु की फिल्म Metron In Dino में नजर आने वाले हैं, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज
Metron In Dino Release Date: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) व सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म Metron In Dino काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई थी। लेकिन फिल्म कब रिलीज होगी। इसके बारे में किसी को नहीं पता था। लेकिन अब जाकर सारा अली खान (Sara Ali Khan) व आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की फिल्म Metron In Dino से जुड़े अपडेट सामने आए हैं। आदित्य रॉय कपूर व सारा अली खान के इस फिल्म का निर्माण अनुराग बसु कर रहे हैं। अनुराग बसु की आगामी फिल्म Metron In Dino सहरी रोमांस के जटिल नृत्य में समकालीन जोड़ो की दिल छू लेने वाली कहानी में से एक हैं। मेकर्स द्वारा फिल्म के नई रिलीज डेट को लेकर अनॉउंसमेंट किया गया है। चलिए जानते हैं, कि कब रिलीज होगी सारा अली खान व आदित्य रॉय कपूर की फिल्म Metron In Dino सिनेमाघरों में
मेट्रो इन दिनों रिलीज डेट (Metron In Dino Release Date)-
मेट्रो इन दिनों भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु व तानी बसु के सहयोग से बनी फिल्म हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) व सारा अली खान (Sara Ali Khan) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के रिलीज डेट को लेकर अनॉउंसमेंट कर दिया गया हैं। बता दे कि सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म Metron In Dino के रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया हैं। बता दे कि ये फिल्म अब सिनेमाघरों में 29 नवंबर 2024 को रिलीज (When will Metron In Dino Release) होगी।
मेट्रो इन दिनों कास्ट (Metron In Dino Cast)-
अनुराग बसु की फिल्म Metron In Dino में मुख्य कलाकार के रूप में आदित्य रॉय कपूर व सारा अली खान पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही अभिनेता अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल व फातिमा सना शेख इस फिल्म में नजर आएंगे।
मेट्रो इन दिनों की कहानी क्या हैं? (Metron In Dino Movie Story In Hindi)
अनुराग बसु की फिल्म Metron In Dino की कहानी के बारे में अभी तक किसी प्रकार की सूचना अनुराग बसु (Anurag Basu) द्वारा नहीं की गई हैं। बस इतना कह सकते हैं, कि फिल्म की कहानी सामान्य लोगों के जीवन पर आधारित होगी।