मीका सिंह ने लॉन्च की हिंदी गानों की म्यूजिकल वेब सीरीज 'ओल्ड इज गोल्ड'

By
Published on: 8 Nov 2017 4:13 AM GMT
मीका सिंह ने लॉन्च की हिंदी गानों की म्यूजिकल वेब सीरीज ओल्ड इज गोल्ड
X
mika singh a musical web series old is gold reality show contestants

मुंबई: गायक मीका सिंह ने मंगलवार को 'ओल्ड इज गोल्ड' नामक म्यूजिकल वेब सीरीज लॉन्च की। इसके लिए उन्होंने रियलिटी शो के प्रतिभागियों के साथ मिलकर काम किया है। 'ओल्ड इज गोल्ड' परियोजना की संकल्पना मीका ने की है। इस वेब सीरीज को उनकी कंपनी म्यूजिक एंड साउंड ने सारेगामा के साथ मिलकर पेश किया है।

यह भी पढ़ें: मीका सिंह के भाई का निधन, पंजाबी सिंगर्स ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

इस सीरीज के लिए प्रेम और उदासी वाले 27 उत्कृष्ट सदाबहार हिंदी गानों के 'अनप्लग वर्जन' को चुना गया।

यह भी पढ़ें: OMG: पंजाबी सिंगर मीका सिंह को किया इस बात ने हैरान, क्या जानते हैं आप?

मीका ने कहा, "मैं समझता हूं कि ओल्ड इज गोल्ड सबसे अलग है। यह मंच हर उस आम इंसान के लिए है, जिसमें हुनर है। हमने पुराने गानों की पवित्रता को बरकरार रखा है और उन्हें सर्वोत्तम रूप में बनाया है।"

यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में लगा बॉलीवुड तड़का, मीका सिंह के गीतों पर झूमे अमेरिकी

मीका ने कई गानों को अपनी आवाज भी दी है।

पहले एपिसोड में 'इंडियन आइडल' के राहुल वैद्य दिखेंगे, जो प्रसिद्ध गाना 'चौदवीं का चांद' गाएंगे।

साहिल सोलंकी, रमण कपूर, सृष्टि भंडारी और ज्योतिका टांगरी जैसे रियलिटी शो के प्रतिभागियों ने भी इस सीरीज में गीत गाए हैं।

-आईएएनएस

Next Story