×

ठगी का शिकार हुईं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, ऑनलाइन फोन कवर खरीदने पर हुआ धोखा

मीरा राजपूत ने एक फोन कवर की फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक स्लिंग केस को खरीदा था।

Ranjana Kahar
Report Ranjana KaharPublished By Priya Panwar
Published on: 9 July 2021 5:44 PM IST (Updated on: 9 July 2021 5:57 PM IST)
ठगी का शिकार हुईं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, ऑनलाइन फोन कवर खरीदने पर हुआ धोखा
X

मीरा राजपूत की फोटो, क्रेडिट : सोशल मीडिया

मीरा राजपूत ने एक फोन कवर की फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक स्लिंग केस को खरीदा था, जो उनके वर्कआउट के दौरान फोन रखने में उनकी मदद कर सके. लेकिन वह एक फर्जी वेबसाइट के झांसे मे आ गई।

मीरा राजपूत ने शेयर किया फोटो, क्रेडिट : सोशल मीडिया

फोन कवर खरीदने में हुआ धोखा

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फोन कवर का फोटो शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि इस फोन कवर के चलते उन्हें ठग लिया गया है। फोन कवर की फोटो को शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने बताया कि उन्होंने एक स्लिंग केस को खरीदा था, जो उनके वर्कआउट के दौरान फोन रखने उनकी मदद कर सके।

मीरा राजपूत ने शेयर किया फोटो, क्रेडिट : सोशल मीडिया

मीरा ने लिखा, की 'एक बेकार विज्ञापन के झांसे में आकर मैंने यह फोन कवर खरीद लिया। फोटो में जैसा दिखाया गया था वैसा यह बिल्कुल नहीं है मुझे हंसी आ रही है यह सोचकर कि कितने सालों बाद मैं ऐसे ठगी गई हुई।

मीरा राजपूत ने शेयर किया फोटो, क्रेडिट : सोशल मीडिया

मीरा ने एक और फोटो को शेयर करते हुए बताया कि उनका लिया प्रोडक्ट एकदम खराब है। उन्होंने लिखा, 'मेरे फोन को इस कवर में जो कुशन के सपोर्ट से एक जगह टिका रहना है, लेकिन कुशन तो पहले से ही निकल रहे हैं। अब यह स्टीकर ही मेरे फोन को वॉक के दौरान गिरने से बचाएंगे.'


बता दें कि मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अपनी जिंदगी से जुड़े छोटे-बड़े पलों को वह सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। पति शाहिद कपूर के साथ बिताए समय से लेकर घर में होने वाले फनी सीन, परिवार के साथ बिताए पल संग अन्य को भी मीरा शेयर करते हैं. इसके अलावा वह फैंस से बातचीत भी करती हैं।


­



Priya Panwar

Priya Panwar

Next Story