×

इस फिल्म के बाद से मीरा रहने लगी हैं शाहिद से दूर, जानिए क्या है वजह

shalini
Published on: 3 Jun 2016 4:46 PM IST
इस फिल्म के बाद से मीरा रहने लगी हैं शाहिद से दूर, जानिए क्या है वजह
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा उनकी एक फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग पर डर गई। बताया जा रहा है कि ऐसा शाहिद की ही अपकमिंग फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' की स्‍क्रीनिंग के सेट पर हुआ। इस मौके पर शाहिद अपनी खूबसूरत वाइफ मीरा राजपूत के साथ पहुंचे थे। इस फिल्‍म को देखने के बाद जब शाहिद से फिल्‍म के बारे में मीरा का रिएक्‍शन पूछा गया। तो शाहिद ने इस क्‍वेश्‍चन का 'डरा' हुआ सा आंसर दिया।

कैसे डर गई मीरा राजपूत

-सूत्रों के अनुसार 'उड़ता पंजाब' में शाहिद के किरदार ने मीरा को डरा दिया था।

-शाहिद ने कहा,' जब फिल्‍म शुरू हुई तो मीरा मुझसे दो इंच की दूरी पर बैठी थी।

-लेकिन जब इंटरवल हुआ तो मीरा मुझसे दो फीट की दूरी पर बैठी थी।

क्‍या कहा शाहिद ने

-शाहिद ने आगे बताया,' मीरा ने मुझे पूछा कि प्‍लीज मुझे बताओ कि तुम टॉमी सिंह नहीं हो।

-बता दें कि इस फिल्‍म में शाहिद ने रॉकस्‍टार टॉमी सिंह की भूमिका निभाई है।

-जो ड्रग्‍स लेने का आदी है और गालियां देता है।

-शाहिद कपूर कई बार अपने बयानों में कह चुके हैं कि यह रोल उनके लिए बहुत चैलेजिंग भरा था।

मीरा को पसंद आई शाहिद की एक्टिंग

-मीरा के रिएक्‍शन से यह बात साफ है कि उन्‍हें शाहिद की एक्टिंग बहुत पसंद आई है।

-शाहिद ने इस किरदार के साथ पूरी तरह से जस्टिस किया है।

-17 जून को रिलीज हो रही इस फिल्‍म में आलिया भट्ट, करीना कपूर और दलजीत दोसांझ मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।

-आपको बता दें कि शाहिद इनदिनों मीरा का खासा ख्‍याल रख रहे हैं।

-मीरा जल्‍द ही मां बनने वाली हैं। शाहिद का कहना है कि वे फादर बनने को लेकर खासा खुश हैं।



shalini

shalini

Next Story