×

Mirzapur Season 4 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी, आइए जाने कब से शुरू होगी शूटिंग

Mirzapur Season 4 Update: मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग और फिल्म की शूटिंग एक साथ होगी शुरू, चलिए जानते हैं कब से शुरू होगी शूटिंग

Shikha Tiwari
Published on: 24 Jan 2025 7:00 AM IST (Updated on: 24 Jan 2025 7:00 AM IST)
Mirzapur Seaosn 4 Release Date
X

Mirzapur Seaosn 4 Shooting Start Date (Image Credit-Social Media) 

Mirzapur Seaosn 4 Update: मिर्जापुर सीजन 3 के बाद दर्शकों को मिर्जापुर सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार है। ये इस साल की सबसे चर्चित वेब-सीरीज में एक है। मिर्जापुर सीजन 4 का दर्शकों को इसलिए भी इंतजार है क्योंकि मिर्जापुर सीजन 3 के अंत में दिखाया जाता है कि कैसे पंकज त्रिपाठी अपनी बहू के कहने पर मिर्जापुर के सारे गैंगेस्टर को एक साथ मार देते हैं यहाँ तक की रजत को भी जिस रजत ने गुड्डू भैया से उनकी जान बचाई होती है। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी गुड्डू भैया को मारने के लिए जेल जाते हैं। लेकिन गोलू गुड्डू पंडित को जेल से निकाल लेती है। तो वहीं गोलू और गुड्डू की प्रेम कहानी शुरू होती है। अब जाकर मिर्जारपुर सीजन 4 में इसके आगे की कहानी दर्शायी जाएगी। इन सबके बीच मिर्जापुर सीजन 4(Mirzapur Seaosn 4) को लेकर अपडेट आया है।

मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग इस दिन से होगी शुरू ( Mirzapur Season 4 Shooting Start Date)-

पिछले साल अक्टूबर के महीने में निर्माताओं द्वारा मिर्जापुर द फिल्म की घोषणा की गई थी। जिससे लोकप्रिय क्राइम ड्रामा पहली बार दर्शकों को फिल्म के रूप में देखने को मिलेगा। तो वहीं अब अब खबरें आ रही हैं कि मिर्जापुर द फिल्म की शूटिंग के साथ ही पंकज त्रिपाठी, अली फैजल और अन्य स्टार्स मिर्जापुर सीजन 4 वेब-सीरीज की शूटिंग एक साथ करेंगे। तो वहीं मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग सिंतबर 2025 में शुरू होगी। एक फिल्म और एक सीरीज को एक साथ शूट करना मुश्किल हो सकता है।

लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्माताओं ने यह मानते हुए योजना बनाई है कि कथात्मक में निरंतरता होगी। इसके साथ ही तारीखों को भी अच्छी तरह से प्रयोग किया जाएगा। दिव्येंदु, अभिषेक बनर्जी, रसिका दुग्गल और विजय वर्मा सहित अभिनेताओं से पहले ही बल्क डेट्स ले ली गई है। टीम उनकी तारीखों को सही से प्रयोग करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए निर्माताओं ने दोनों प्रोजेक्ट्स को एक साथ शूट करने का निर्णय लिया है। तो वहीं खबरें आ रही हैं कि मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू होगी। इसका एक हिस्सा मुंबई में भी फिल्माया जाएगा।

मिर्जापुर सीजन 4 कब आएगा (Mirzapur Season 4 Release Date)-

मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग यदि सिंतबर 2025 में शुरू होगी तो वेब-सीरीज प्राइम वीडियो पर इस साल तो नहीं रिलीज होगी। हो सकता है कि अगले साल तक यानि 2026 तक वेब-सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो, लेकिन अभी तक मिर्जापुर सीजन 4 की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की गई है। इसलिए इसके बारे में बता पाना मुश्किल है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story