×

Mirzapur The Film: मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के बाद बन रही है मिर्ज़ापुर फिल्म, जाने कब रिलीज होगी

Mirzapur The Film Release Date: मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ के बाद अब बनेगी मिर्जापुर फिल्म ऐसा पहली बार होने जा रहा है, चलिए जानते हैं फिल्म से जुड़े अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 28 Oct 2024 11:17 AM IST (Updated on: 28 Oct 2024 1:35 PM IST)
Mirzapur The Film Release Date
X

Mirzapur The Film Release Date Update 

Mirzapur The Film Release Date: मिर्जापुर वेब सीरीज के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। हर किसी को पता है कि मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ कितनी ज्यादा सुपर डुपर हिट रही है। मिर्ज़ापुर वेब सीरीज का दर्शकों को काफी बेशब्री से इंतज़ार रहता है। अब तक मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ के 3 (Mirzapur Web Series) भाग आ चुके हैं। जिसे दर्शको ने काफी प्यार दिया है। अब जाकर मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ पर फ़िल्म(Mirzapur The Film) बनने जा रही है।

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज पर बनेगी फिल्म (Mirzapur The Film Update)-

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़(Mirzapur Web Series) को पसंद करने वाले दर्शक के लिए ये बहुत बड़ी खबर हो सकती है। अब दर्शकों को वेब सीरीज बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। संभवतः पहली बार कोई भारतीय वेब सीरीज़ थियेटर मूवी फ़्रैंचाइज़ में विस्तारित हो रही है! जिसका नाम होगा Mirzapur The Film

मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ के तीसरे सीज़न का दर्शको को कितनी बेसब्री इंतजार था। ये हर किसी को पता है, अभी तक मिर्ज़ापुर की जितनी भी वेब सीरीज आई है, उसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।

Mirzapur Season 3 लेकिन दर्शको को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। जिसके पीछे की वजह थी मिर्ज़ापुर सीजन 3 में मुन्ना भैया का ना होना, तो वही मिर्जापुर वेब सीरीज सीज़न 3 में कालीन भैया का कुछ खास रोल नहीं दिखाया गया है। मिर्जापुर वेब सीरीज का अंत ऐसा हुआ कि दर्शको जिसकी उम्मीद नहीं थी। अब जाकर मिर्ज़ापुर सीज़न 4 आएगा जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।वही मिर्जापुर सीजन 4(Mirzapur Web Series 4) को इस वेब सीरीज का आखिरी सीजन बताया जा रहा है।

मिर्जापुर फिल्म रिलीज डेट (Mirzapur The Film Release Date)-

अब जाकर मिर्ज़ापुर वेब सीरीज़ पर फ़िल्म बनने जा रही है। जिसका नाम मिर्ज़ापुर फिल्म (Mirzapur The Film) रखा गया है। Mirzapur The Film प्राइम वीडियो पर 2026 में रिलीज होगी।तो वही फिल्म की कास्ट वही होगी।बीएस इस बार वेब सीरीज को फिल्म में दिखाया जाएगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story