×

बॉलीवुड स्टार्स ने कहा-कहानी-संगीत का बेहतरीन मेल है फिल्म मिर्जिया

suman
Published on: 3 Oct 2016 5:25 PM IST
बॉलीवुड स्टार्स ने कहा-कहानी-संगीत का बेहतरीन मेल है फिल्म मिर्जिया
X

film

मुंबई: राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रोमांटिक फिल्म ‘मिर्जिया’ को जिसने भी देखा वो देखता रह गया। सबने इस फिल्म की खुलकर बड़ाई की है। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अमिताभ बच्चन, मेघना गुलजार और सुनील शेट्टी फिल्म की और उसके स्टार की प्रशंसा करते हुए उसे नया अनुभव रोमांटिक पोएट्री फिल्म का तमगा दिया है। सूरज पंचोली और हुमा कुरैशी ने भी हर्षवर्धन कपूर की एक्टिंग की तारीफ की है। श्रीदेवी भी अपनी बेटी और हसबैंड बोनी कपूर के साथ मूवी देखने गई। उन्हें भी फिल्म उम्दा लगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या कहा मिर्जिया के बारे में स्टार्स ने....

फिल्म की प्रशंसा करते हुए दिग्गजों ने ट्वीट कर कहा :

अमिताभ ने कहा कि ‘मिर्जिया’ देखी। ये फिल्म कविता जैसी है।वंडरफुल सीन और नए आइडिया से कहानी कहने का तरीका बहुत अच्छा है।



हुमा कुरैशी ने कहा कि एक्टर हर्षवर्धन कपूर बेहतरीन एक्टर हैं। दोस्त के माध्यम से आपसी मेहनत रंग लाती हैं.। ‘मिर्जिया’ एक सिनेमाई अनुभव है।



सुनील शेट्टी ने कहा कि हर्षवर्धन,की पहली फिल्म और एक्टिंग दोनों बेहद उम्दा है। ‘मिर्जिया’ एक नया बेंचमार्क है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या कहा शबाना आजमी ,मेघा गुलजार ने...

शबाना आजमी ने कहा कि ‘मिर्जिया’ की खूबसूरती देखकर हैरान रह गए। फिल्म का जुनून, सीन,उम्दा संगीत और नए सपनों से बनी है।

मेघा गुलजार ने कहा कि मिर्जिया’ का अनुभव दिलचस्प रहा। चमकता हुआ प्रदर्शन, जीवंत उम्दा संगीत और एक असाधारण कहानी से लोककथाएं जुड़ीं हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें फिल्म मिर्जिया ट्रेलर....



suman

suman

Next Story