×

तैमूर नहीं मीशा बनी एड ब्रांड की च्वाइस, पापा शाहिद के क्यों नहीं आया पसंद ऑफर

suman
Published on: 24 Feb 2018 9:42 AM IST
तैमूर नहीं मीशा बनी एड ब्रांड की च्वाइस, पापा शाहिद के क्यों नहीं आया पसंद ऑफर
X

मुंबई: करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की फोटोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है। तैमूर की हर फोटो पर फैन्स के रिएक्शन्स भी आते हैं। लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी तैमूर, शाहिद कपूर और मीरा की बेटी मीशा कपूर से पीछे रह गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों के ब्रांड ने मीशा को एड में लेने की गुजारिश की है। हालांकि शाहिद ने इस ऑफर को मना कर दिया है।

यह पढ़ें...एक-दूसरे के हुए अंकित तिवारी और पल्लवी, देखें शादी की PHOTOS

रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरा तो इस ऑफर से बहुत खुश थीं, लेकिन शाहिद का मानना है कि इतनी छोटी उम्र में मीशा को इस ग्लैमर दुनिया में नहीं लाना चाहिए। उसे अभी अपना बचपन एंजॉय करना चाहिए, इसलिए शाहिद ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। कुछ दिनों पहले ही शाहिद ने मीशा को मिल रही पॉपुलैरिटी से परेशान होकर कहा था कि जब भी वो कहीं जाते हैं तो सब मीशा की तस्वीरें लेना चाहते हैं, इससे उन्हें लगता है कि शायद उन्हें किसी और प्रोफेशन में होना चाहिए था। शाहिद ने आगे कहा था, 'मीडिया हर वक्त अपने कैमरे में मीशा को कैद करना चाहती है, उसे पता भी नहीं है कि उसके साथ क्या हो रहा है। हम चाहते हैं कि मीशा आम बच्चों की तरह नॉर्मल लाइफ जीए।



suman

suman

Next Story