×

Prajakta Koli Wedding: शादी करने जा रहीं हैं Mismatched की डिंपल, जानिए कब व कौन हैं उनके रियल लाइफ ऋषि

Prajakta Koli Wedding Date: चलिए आपको अपने इस आर्टिकल में प्राजक्ता कोली की वेडिंग डेट के साथ ही उनके होने वाली पति के बारे में भी विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 21 Feb 2025 11:57 AM IST
Prajakta Koli Wedding Date
X

Prajakta Koli Wedding Date

Prajakta Koli Wedding: सोशल मीडिया इलफ्लुएंसर, यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है, जी हां! आपकी चहीती डिंपल यानी कि प्राजक्ता कोली की उनका रियल लाइफ ऋषि मिल गया है और अब वे कुछ ही दिनों में अपनी जिंदगी के एक नए चैप्टर की शुरुआत करेंगी। बता दें कि प्राजक्ता कोली की वेडिंग डेट सामने आ चुकी है, चलिए आपको अपने इस आर्टिकल में प्राजक्ता कोली की वेडिंग डेट के साथ ही उनके होने वाली पति के बारे में भी विस्तार से बताते हैं।

प्राजक्ता कोली वेडिंग डेट (Prajakta Koli Wedding Date)

प्राजक्ता कोली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने इंटरनेशनल लेवल तक अपनी पहचान बना ली है, जी हां! दुनिया के कोने कोने में प्राजक्ता कोली के फैंस मौजूद हैं। देखा जाए तो प्राजक्ता कोली को सबसे अधिक प्यार उनकी वेब सीरीज Mismatched में डिंपल का किरदार निभा कर मिला। डिंपल के किरदार में प्राजक्ता कोली को बहुत प्यार मिला, वहीं अब प्राजक्ता कोली को लेकर खबर आई है कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वालीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राजक्ता कोली की वेडिंग डेट 25 फरवरी है, 25 फरवरी को प्राजक्ता कोली अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल संग शादी कर लेंगी।


कौन हैं प्राजक्ता कोली के बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल (Who Is Prajakta Koli Boyfriend)

प्राजक्ता कोली का रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं है, उन्होंने कई सालों पहले ही दुनिया के सामने वृषांक खनाल संग अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी थी। प्राजक्ता कोली और वृषांक कनाल की सगाई दो सालों पहले हो चुकी है और अब दो साल बाद ये दोनों अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने के लिए तैयार हैं। अब वहीं यदि आपको बताएं कि वृषांक खनाल करते क्या हैं तो दरअसल वृषांक खनाल एक वकील हैं, जो कि इन्वेस्टमेंट बैंक में काम करते हैं। वृषांक नेपाल के रहने वाले हैं। खास बात तो यह है कि प्राजक्ता और वृषांक पिछले 13 सालों से एक साथ हैं, अक्सर ही दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार भी जताते रहते हैं। प्राजक्ता कोली के फैंस यह खबर सुन खुशी से झूम उठे हैं और अब वे 25 फरवरी का इंतजार कर रहें हैं, जब वे प्राजक्ता को दुल्हनिया के रूप में देखेंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story