×

बॉलीवुड में कुछ इस तरह के किरदार निभाने की चाह रखती हैं मिस इंडिया अर्थ 2017

मिस इंडिया अर्थ 2017 की विजेता श्वेता चौधरी का कहना है कि वह बॉलीवुड में सभी तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार हैं। श्वेता ने कहा, "मैं मिस इंडिया अर्थ हूं और हां,

By
Published on: 31 Oct 2017 3:12 PM IST
बॉलीवुड में कुछ इस तरह के किरदार निभाने की चाह रखती हैं मिस इंडिया अर्थ 2017
X

मुंबई: मिस इंडिया अर्थ 2017 की विजेता श्वेता चौधरी का कहना है कि वह बॉलीवुड में सभी तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार हैं। श्वेता ने कहा, "मैं मिस इंडिया अर्थ हूं और हां, मैं मां की भूमिका सहित हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार हूं।"

प्रशिक्षित कथक नर्तकी, समग्र चिकित्सा एवं पोषण विशेषज्ञ श्वेता दो बच्चों की मां हैं।

प्रतियोगिता जीतना उनके लिए काफी मायने रखता है, क्योंकि इससे वह अधिक सामाजिक कार्यो में शामिल हो सकती हैं, जो उनके लिए खास है।

उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई का रुख किया। वह एक सफल अभिनेत्री बनना चाहती थीं, लेकिन पिता के निधन ने उनकी जिंदगी बदल दी और वह एक इंजीनियरिंग फर्म से जुड़ गईं।

वह वर्ष 2007 में अमित चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधीं।

श्वेता ने जून 2018 में लास वेगास में होने वाले मिस अर्थ प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

-आईएएनएस

Next Story