TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Miss Universe 2024 Victoria Kjaer: कौन हैं Victoria Kjaer, जिन्होंने 21साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

Miss Universe 2024 Victoria Kjaer: Victoria Kjaer ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीत अपने देश का नाम रोशन कर दिया है। आइए बताते हैं कि मिस यूनिवर्स बनने वालीं विक्टोरिया कजेर हैं कौन।

Shivani Tiwari
Published on: 17 Nov 2024 12:05 PM IST
Miss Universe 2024 Victoria Kjaer
X

Miss Universe 2024 Victoria Kjaer

Victoria Kjaer Miss Universe 2024 Winner: दुनिया को नई मिस यूनिवर्स मिल चुकी है, जी हां! आज मैक्सिको में मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें दुनिया की नई मिस यूनिवर्स विजेता का ऐलान किया गया है। मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जिसने जीता हैं, उनका नाम Victoria Kjaer हैं, जो डेनमार्क की रहने वालीं हैं। Victoria Kjaer ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीत अपने देश का नाम रोशन कर दिया है। आइए बताते हैं कि मिस यूनिवर्स बनने वालीं विक्टोरिया कजेर हैं कौन।

कौन हैं विक्टोरिया कजेर (Who Is Victoria Kjaer)

17 नवंबर को दुनिया की नई मिस यूनिवर्स का ऐलान किया गया, डेनमार्क की रहने वालीं Victoria Kjaer ने 126 देशों की हसीनाओं को हराकर यह ताज अपने सिर सजाया। विक्टोरिया कजेर को उनकी इस जीत के लिए दुनिया भर से बधाईयां मिल रहीं हैं। Victoria Kjaer की जीत के बाद बहुत से फैंस यह जानना चाह रहें हैं कि विक्टोरिया कजेर हैं कौन और वे करतीं क्या हैं, तो चलिए हम आपको यहां बताते हैं।


मिस यूनिवर्स बनीं विक्टोरिया कजेर के बारे में ज्यादा डिटेल सामने तो नहीं आई है, लेकिन इतनी जानकारी मिली है कि उनकी उम्र 21 साल की है और वे डेनमार्क से बिलॉन्ग करती हैं। 21 साल की उम्र में विक्टोरिया कजेर ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत इतिहास रच दिया है। वहीं उनके प्रोफेशनल लाइफ के बारे में आपको बताएं तो वह एक कमाल की डांसर हैं, साथ ही यह भी बात सामने आ रही है कि वे वकील भी हैं।


फर्स्ट रनर अप रहीं ये (Miss Universe First Runner Up)

डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर के सिर Miss Universe 2024 का चमचमाता ताज सज चुका है, वहीं फर्स्ट रनर अप की बात करें तो नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना फर्स्ट रनर अप रहीं, जबकि दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान रहीं। भारत की रहने वालीं रिया सिंघा ने भी मिस यूनिवर्स कंपटीशन में हिस्सा लिया था, लेकिन वह टॉप 12 में अपनी जगह नहीं बना पाईं थीं। डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने मिस यूनिवर्स जीतकर पूरी दुनिया में झंडे गाड़ दिए।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story