×

Baaghi 4 Cast: मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू के हाथ लगी पहली बॉलीवुड फिल्म, टाइगर श्रॉफ संग करेंगी रोमांस

Baaghi 4 Cast: मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर बागी 4 की लीडिंग लेडी का ऐलान कर दिया है, जी हां!

Shivani Tiwari
Published on: 12 Dec 2024 11:27 AM IST
Harnaaz Kaur Sandhu Bollywood Debut
X

Harnaaz Kaur Sandhu Bollywood Debut

Baaghi 4 Cast: टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म बागी 4 काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनीं हुई है, जब से बागी 4 का ऐलान हुआ है, तभी से फिल्म से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है, वहीं अब Baaghi 4 से जुड़ी बेहद ही दिलचस्प अपडेट सामने आई है, दरअसल मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर बागी 4 की लीडिंग लेडी का ऐलान कर दिया है, जी हां! टाइगर श्रॉफ के साथ जो हसीना स्क्रीन शेयर करने वालीं हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि मिस यूनिवर्स का तमगा जीत चुकीं हरनाज़ संधू हैं।

मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू का बॉलीवुड डेब्यू (Harnaaz Kaur Sandhu Bollywood Debut)

साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं हरनाज़ संधू अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, जी हां! साजिद नाडियाडवाला ने हरनाज़ संधू को अपनी आने वाली फिल्म बागी 4 के लिए कास्ट किया है, जिसमें एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं। नाडियाडवाला के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ही हरनाज़ संधू के बॉलीवुड डेब्यू की जानकारी दी गई।

टाइगर श्रॉफ संग करेंगी रोमांस (Baaghi 4 Leading Heroine)

हरनाज़ संधू को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चाएं थीं कि वे बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी, और अब जाकर उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। हरनाज़ संधू अपनी पहली फिल्म में टाइगर श्रॉफ संग रोमांस करेंगी, दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक होगी। फिलहाल दर्शक टाइगर श्रॉफ को हरनाज़ संधू संग स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि हरनाज़ संधू की डेब्यू फिल्म पर्दे पर कमाल दिखाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।


बागी 4 कास्ट एंड रिलीज डेट (Baaghi 4 Cast And Release Date)

टाइगर श्रॉफ और हरनाज़ संधू के साथ बागी 4 में संजय दत्त और सोनम बाजवा भी मुख्य किरदारों में हैं। संजय दत्त मूवी में विलेन का किरदार निभा रहें हैं, उनका खतरनाक लुक कुछ दिन पहले ही रिवील हुआ था, जिसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। बागी 4 का डायरेक्शन A. Harsha द्वारा किया जा रहा है, ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story