×

मिशन मंगल:  ट्रेलर आउट, कहानी उस सुनहरे सपने की जो हुआ सच

इस फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, लीड रोल में हैं। मिशन मंगल को जगन शक्त‍ि ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है।

SK Gautam
Published on: 18 July 2019 4:29 PM GMT
मिशन मंगल:  ट्रेलर आउट, कहानी उस सुनहरे सपने की जो हुआ सच
X

मुंबई: सौर मंडल में सूर्य से चौथे स्थान पर स्थित ग्रह जिसकी आभा पृथ्वी से रक्तिम दिखतीहै जिसकी वजह से इसे "लाल ग्रह" के नाम से भी जाना जाता है । 15 अगस्त के मौके इसी मंगल ग्रह के एक मिशन की कहानी को केन्द्रित करते हुए अक्षय कुमार मिशन मंगल फिल्म लेकर आ रहे हैं।

इस फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, लीड रोल में हैं। मिशन मंगल को जगन शक्त‍ि ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है।

ये भी देखें : पूर्व सांसद अतीक अहमद का साला जकी अहमद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

मिशन मंगल सत्य घटना से प्रेरित कहानी बताई जा रही है। मिशन मंगल में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्पेस साइंटिस्ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार), तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम, अपने पहले ही प्रयास में सैटेलाइट को मंगल पर भेजने में कामयाब हो जाता है।

कैसा है ट्रेलर-

अक्षय कुमार ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा है कि ये सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक मिसाल है उस नामु मकिन सपने की जिसे मुमकिन किया भारत ने।

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है दो मिनट के काउंटडाउन से... फिर आती है पहली आवाज, अक्षय कुमार की। राकेश धवन कहते हैं- एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंटिस्ट कहलाने का कोई अधधिकार नहीं है।

इसके बाद शुरू होती है मिशन मंगल की शुरुआत। ये एक ऐसा मिशन है जिसे पूरा होने के चांस सिर्फ एक फीसदी हैं। संसाधनों की कमी है। लेकिन इस सपने को देश के लिए वैज्ञानिकों की टीम ने सच किया है। इसी सच्ची कहानी को फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है।

ये भी देखें : हसीन जहां की याचिका पर अमरोहा पुलिस ने हाईकोर्ट को दी विवेचना की जानकारी

फिर एक बार दिखी पर्दे पर अक्षय की देशभक्ति

ट्रेलर में अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्त‍ि से लबरेज नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में लगभग सभी किरदारों का परिचय करा दिया गया है। तापसी पन्नू, विद्या बालन, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन के किरदार बढ़िया नजर आ रहे हैं।

देखना ये होगा कि फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस ने इस फिल्म को सुपरहिट बताया है।

ये भी देखें : सोनभद्र हत्याकांड की जांच के लिए एस-एसटी आयोग की टीम घटनास्थल रवाना

स्पेस साइंस पर संभवत: ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है

ट्रेलर से पहले फिल्म का टीजर, पोस्टर और सबसे खास इमोजी जारी किया गया था। इस फिल्म का इमोजी चांद पर तिरंगा फहराते हुए जारी किया गया था। ट्रेलर रिलीज से पहले पूरी स्टार कास्ट की ए‍क तस्वीर जारी की गई है। इस तस्वीर में सभी किरदार अपनी डेजिग्नेशन टैग लिए नजर आ रहे हैं।

बॉक्स आफिस पर मिशन मंगल की टक्कर

अक्षय की इस फिल्म को बॉक्स आफिस पर जबदस्त टक्कर मिलने वाली है। 15 अगस्त के दिन प्रभास की साहो, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 रिलीज होने जा रही है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story