×

Mithun Chakraborty: डॉग लवर हैं मिथुन चक्रवर्ती, देखरेख में करते हैं लाखों रुपए खर्च

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में गिना जाना है। 72 साल की उम्र में भी मिथुन लगातार काम कर अपने फैंस का मनोरंजन कर रहें हैं। एक समय था जब मिथुन चक्रवर्ती फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते थे, और लोग उनकी फिल्म देखने के लिए बेताब रहा करते थे।

Shivani Tiwari
Published on: 9 March 2023 3:58 PM IST
Mithun Chakraborty
X

Mithun Chakraborty(Photo- Social Media)

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में गिना जाना है। 72 साल की उम्र में भी मिथुन लगातार काम कर अपने फैंस का मनोरंजन कर रहें हैं। एक समय था जब मिथुन चक्रवर्ती फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते थे, और लोग उनकी फिल्म देखने के लिए बेताब रहा करते थे।

मिथुन के डायलॉग और एक्शन सीन काफी फेमस हुआ करते थे। अभिनेता आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। अपने लगन और मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम हासिल किया और वो आज तक कायम है। बड़े-बड़े अभिनेता आज भी मिथुन के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं।

अगर आप मिथुन चक्रवर्ती के फैन हैं तो आपको यकीनन मालूम होगा कि अभिनेता एक डॉग लवर हैं, उन्हें कुत्ते पालने का बहुत शौक है। उन्होंने सिर्फ एक, दो या तीन नहीं बल्कि लगभग 76 कुत्तों को पाल रखा है और उनकी जमकर देखरेख भी की जाती है। आइए आपको मिथुन चक्रवर्ती के इस शौक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

अपने घर में पाल रखे हैं 76 कुत्ते

मिथुन चक्रवर्ती का कुत्तों के प्रति प्यार देख आप भी थोड़ा हैरान रह जाएंगे। उन्होंने अपने घर में लगभग 76 कुत्तों को पाल रखा है। यही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती ने मुंबई वाले घर में 38 कुत्ते रखे हैं, जबकि ऊटी वाले घर में 76 कुत्ते हैं। इन सब की देखरेख बिलकुल घर के सदस्य की तरह की जाती है।






कुत्तों पर खर्च करते हैं लाखों रुपए

मिथुन ने कुत्तों को सिर्फ यूं ही नहीं पाल रखा हुआ, बल्कि उनके लिए अच्छा खासा इंतजाम भी किया है। इन कुत्तों के पीछे वे लगभग लाखों रुपए खर्च करते हैं, यकीनन यह बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट है, लेकिन ये सच है। मिथुन ने कुत्तों के लिए अलग-अलग रूम भी बनवाया है, जिसमें एसी भी लगी हुई है। ये सभी कुत्ते मिथुन के घर में किसी शहजादे की तरह रहते हैं। देखभाल के लिए उन्होंने अलग से स्टाफ भी रखा है, नहलाने से लेकर खिलाने और सुलाने तक उनकी देखरेख में बहुत से स्टाफ हैं। इस तरह से वे कुत्तों की देखभाल और खाने-पीने से लेकर हेल्थ तक में लाखों रुपये खर्च कर देते हैं।


वहीं बता दें कि अभिनेता ने कुत्तों की देखरेख करने वाले एनजीओ "Dog Care Center Kenel Club of India" भी ज्वाइन किया हुआ है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story