×

मिथुन दा की सेहत में सुधार, जल्द ही सुनील ग्रोवर के साथ कॉमेडी शो में आएंगे नजर

By
Published on: 22 Jun 2017 1:21 PM IST
मिथुन दा की सेहत में सुधार, जल्द ही सुनील ग्रोवर के साथ कॉमेडी शो में आएंगे नजर
X

मुंबई: टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जल्द ही अपना एक कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं, जिसमें मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर गेस्ट अपीयरेंस भी देंगे। वहीं इसके ख़ास मेंबर मिथुन चक्रवर्ती होंगे।

खबरों के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती कॉमेडी थिएटर के ओनर होंगे, जिसे अली असगर, सुगंधा, कृष्णा, सुदेश लहरी और संकेत अपनी कामनी के लिए हायर करेंगे। यह सभी को एक फिल्म में काम करने का प्रॉमिस कर एकसाथ रखेंगे। सारी कॉमेडी इसके बाद ही शुरू होगी।

लेकिन मिथुन नवजोत सिंह सिद्धू की तरह शो को जज नहीं करेंगे। इस शो में फनी एक्ट्स के जरिए थिएटर एक्टर्स के बीच नोंक-झोंक दिखाई जाएगी।

खबरें थी कि मिथुन चक्रवर्ती को बीमारी के चलते लॉस एंजेलिस जाना पड़ा था। अब उनकी तबियत में सुधार है। साल 2016 में शूटिंग के दौरान मिथुन को गंभीर चोट लग गई थी। लेकिन अब उनके इस शो में वापस आने से ख़ुशी का माहौल है।



Next Story