×

OMG: मॉडल से नन बनी सोफिया हयात ने बॉलीवुड को लेकर दिया फिर ऐसा स्टेटमेंट

By
Published on: 6 Jan 2017 12:18 PM IST
OMG: मॉडल से नन बनी सोफिया हयात ने बॉलीवुड को लेकर दिया फिर ऐसा स्टेटमेंट
X

sofiya hayat

मुंबई: खुद को पॉपुलर करने के लिए मॉडल्स किसी भी हद तक जा सकती हैं। मीडिया कवरेज और लोगों का ध्यान बटोरने के लिए ये मॉडल्स आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़े। ऐसा ही आजकल कुछ कर रही हैं इंडिया की जानी-मानी मॉडल सोफिया हयात। सोफिया हयात का यह ड्रामा मई 2016 से चल रहा है। कभी वह अपनी हद से ज्यादा बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया में शेयर करती है, तो कभी नन बन जाती है। वहीं कुछ समय के बाद फिर से अपनी न्यूड फोटोज शेयर करती है।

वहीं कभी नन, मॉडल तो कभी एक्ट्रेस कहलाने वाली सोफिया हयात ने हाल ही में कहा है कि अब उनकी बॉलीवुड में किसी के साथ काम करने की विश बाकी नहीं रही है।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या कहा सोफिया हयात ने

सोफिया हयात जानी-मानी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘वेलकम-बाजी मेहमान नवाजी की’, ‘बिग बॉस 7’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे शोज काम किया है। सोफिया हयात का कहना है, 'बॉलीवुड में किसी के साथ काम करने की कोई विश बाकी नहीं रही है। विशेस फ्यूचर पर बेस्ड होती हैं और फ्यूचर के लिए कोई विश नहीं है।'

आगे उन्होंने कहा, 'मुझे एंटरटेनमेंट और एक्टिंग पसंद है। टाइम बहुत पवित्र है और मैं इसे सिर्फ एंटरटेनमेंट में बर्बाद करना नहीं चाहती।' बता दें कि सोफिया हयात क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ रिलेशन में रह चुकीं हैं। इस बारे में उनका कहना है कि 'अब मेरा रोहित से कोई कांटेक्ट नहीं है। मुझे आशा है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश होंगे।' मेरा रिलेशन आत्मा से था और यह काफी सुंदर था।'

सोफिया हयात गॉडमदर बनकर काफी खुश हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए वायरल हो चुकी सोफिया हयात की बोल्ड फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए वायरल हो चुकी सोफिया हयात की बोल्ड फोटोज

sofiya hayaat

आगे की स्लाइड में देखिए सोफिया की बोल्ड फोटोज

आगे की स्लाइड में देखिए सोफिया हयात की शर्मसार करने वाली बोल्ड तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए सोफिया हयात की हॉट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए ऐसी ही और भी फोटोज



Next Story