TRENDING TAGS :
गार्ड सिगरेट नहीं लाया तो मॉडल ने किया हंगामा, कपड़े दिए उतार
मुंबई : नशे में बेसुध एक मॉडल ने सिगरेट नहीं मिलने पर हंगामा खड़ा कर दिया। सिगरेट ना मिलने से नाराज मॉडल ने अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड के साथ गाली गलौज की। जब मॉडल का हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस को बुलाया गया।
मौके पर आई पुलिस ने मॉडल को काबू में करने का प्रयास किया तो उसने अपने कपड़े उतार दिए। हंगामे का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी देखें : 7 बातें उस Black Box की, जो प्लेन क्रैश के बाद सबसे पहले याद आता है
ये भी पढ़ें…अगर सेक्स के दौरान हो तेज दर्द तो अपनाएं ये आसान उपाय
ये भी पढ़ें…सेक्स लाइफ को करना है इम्प्रूव, तो आज ही खाएं 5000 रुपए का कोहिनूर पान
ये भी पढ़ें…सेक्स वेक्स की बातें हो गई बहुत, ये 6 बातें सेट करो वर्ना कृपा रुक जाएगी
क्या है मामला
बीती 25 अक्टूबर को मुंबई के ओशिवारा इलाके के एक अपार्टमेंट की लॉबी में नशे में धुत्त एक मॉडल ने सिगरेट ना मिलने के बाद गार्ड के साथ बदतमीजी और गाली गलौच शुरू कर दी थी। जब हंगामा बढ़ने लगा तो सोसायटी के सेक्रेट्री ने पुलिस बुला ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मॉडल को समझाना चाहा तो उसने पुलिसकर्मियों पर चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने गुस्से में अपने कपड़े उतार फेंके।