×

हैली बाल्डविन ने खुद के बारे में रखी ऐसी राय, जो किसी भी मॉडल को होगा नापंसद

suman
Published on: 17 Jun 2017 10:17 AM IST
हैली बाल्डविन ने खुद के बारे में रखी ऐसी राय, जो किसी भी मॉडल को होगा नापंसद
X

लॉस एंजेलिस: मॉडल हैली बाल्डविन (hailey rhode baldwin)को 'इंस्टा मॉडल' कहलवाना पसंद नहीं है। हैली का कहना है कि वह आज जो कुछ भी है, उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

आगे...

वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' ने हैली के हवाले से बताया, "मैंने अब तक जो कुछ भी पाया है, उसके पीछे कड़ी मेहनत है। मैं एक मॉडल बनना चाहती थी और मैंने इसके लिए जी-जान लगा दिया।"

आगे...

उन्होंने कहा, "मैं अपनी मॉडलिंग की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हूं क्योंकि मैं लोगों को यह दिखाना चाहती हूं लेकिन मुझे इंस्टा मॉडल या इंस्टा स्टार कहलवाना पसंद नहीं है।"

आईएएनएस



suman

suman

Next Story