×

कांग्रेस की बेहद डिमांड पर PM की बॉयोपिक, 7 को आएगा पहला लुक

आजकल पॉलिटिकल बायोपिक्स का दौर चल निकला है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की 'ठाकरे' के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। इसके बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी की भी बॉयोपिक बनने जा रही है।

Rishi
Published on: 4 Jan 2019 1:09 PM IST
कांग्रेस की बेहद डिमांड पर PM की बॉयोपिक, 7 को आएगा पहला लुक
X

नई दिल्ली : आजकल पॉलिटिकल बायोपिक्स का दौर चल निकला है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बायोपिक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे की 'ठाकरे' के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। इसके बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी की भी बॉयोपिक बनने जा रही है। इस फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आएंगे। 7 जनवरी को इसका पहला पोस्टर रिलीज होगा।

ये भी देखें : अरुणिमा ने अंटार्कटिका के माउंट विन्सन का चूमा माथा, कृत्रिम पैर से बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड



फिल्म का टाइटल 'पीएम नरेंद्र मोदी' रखा गया है। इस को डायरेक्ट ओमंग कुमार कर रहे हैं। शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी।

ये भी देखें : अयोध्या विवाद पर बोले मदनी- अदालत पर दबाव बनाने की हो चुकी है कोशिश

फिल्म में पीएम के जीवन की शुरूआत से लेकर अभीतक के संघर्ष को दिखाया जाएगा। ओमंग इससे पहले मुक्केबाज मैरी कॉम की बॉयोपिक का निर्देशन कर चुके हैं। विवेक ने लुक्स और बॉडीशेप पर काम करना शुरू कर दिया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story