×

अब भ्रामक विज्ञापन पर सेलिब्रिटी भरेंगे भारी जुर्माना, लग सकता है प्रतिबंध

aman
By aman
Published on: 21 Dec 2017 1:10 PM IST
अब भ्रामक विज्ञापन पर सेलिब्रिटी भरेंगे भारी जुर्माना, लग सकता है प्रतिबंध
X
अब भ्रामक विज्ञापन पर सेलिब्रिटी भरेंगे भारी जुर्माना, जा सकते हैं जेल भी

नई दिल्ली: भ्रामक विज्ञापन करने वाले सेलिब्रिटी अब सावधान हो जाएं। क्योंकि, केंद्र सरकार एक ऐसा बिल लाने जा रही है जिसमें ऐसा करने पर प्रतिबंध और जुर्माने का प्रावधान होगा। मंत्रिमंडल ने बुधवार (20 दिसंबर) को उपभोक्ता संरक्षण विधोयक को मंजूरी दे दी। इसके प्रावधानों के तहत सेलिब्रिटी यदि ऐसा कोई विज्ञाापन करते हैं जो गलत और भ्रामक है, तो उन पर तीन साल तक किसी भी विज्ञापन करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। साथ ही जुर्माना भी किया जाएगा। इसकी उत्पाद कंपनियों पर जुर्माना और तीन साल की सजा का भी प्रावधान है।

केंद्र सरकार भ्रामक प्रचार और विज्ञापन को अपराध की श्रेणी में रख रही है। सेलिब्रिटी पर पहली बार ऐसा अपराध करने पर 10 लाख का जुर्माना और एक साल तक प्रतिबंध का प्रावधान किया गया है, जबकि दूसरी बार करने पर जुर्माने की रकम 50 लाख और प्रतिबंध की अवधि तीन साल रखी गई है।

कंपनियों के लिए कड़ी सजा

उत्पाद निर्माता और कंपनियों पर पहले ऐसे अपराध में 10 लाख का जुर्माना और दो साल की सजा का प्रावधान किया गया है, जबकि बाद के अपराधों पर 50 लाख का जुर्माना और पांच साल तक कैद हो सकती है। मंत्रिमंडल की ओर से मंजूर किए गए उपभोक्ता संरक्षण विधेयक में उपभोक्ता प्राधिकरण बनाने का प्रावधान है। इस बिल में वर्तमान कानून के दायरे को बढाते हुए उसे और प्रभावी बनाया गया है। इसमें केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण बनाने का भी प्रावधान किया गया है।

विज्ञापन करने वाली हस्तियों की फेहरिस्त काफी बड़ी

गौरतलब है, कि विज्ञापन करने वाली हस्तियों की फेहरिस्त काफी बड़ी है। इस लिस्ट में कई नामी हस्तियां शामिल हैं, जो फेयरनेस क्रीमों का विज्ञापन करते हैं। बताते चलें, कि इनमें महानायक अमिताभ बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, कटरीना कैफ, विद्या बालन और जॉन अब्राहम जैसी मशहूर हस्तियां हैं। ये सभी सेलिब्रिटीज विभिन्न कम्पनयों के लिए विज्ञापन करते हैं। ये उपभोक्ताओं को बताते हैं कि कोई भी काला व्यक्ति अपने रंग को इन क्रीमों के जरिए और निखार सकता है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story