×

‘मोहन जोदाड़ो’ में पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक रिलीज, दिखेंगी रॉयल लुक मे

shalini
Published on: 16 Jun 2016 2:17 PM IST
‘मोहन जोदाड़ो’ में पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक रिलीज, दिखेंगी रॉयल लुक मे
X

मुंबई: सिंधु घाटी सभ्यता की लव स्टोरी पर बेस्ड ऋतिक रोशन की दूसरी एपिक फिल्म ‘मोहन जोदाड़ो’ में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। यह फिल्म आशुतोष गोवारिकर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में पूजा ने लाल और नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है। अपने इस लुक में पूजा बहुत ही अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं।

-बता दें कि पूजा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है और अपनी पहली फिल्म में वे बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

-इस फिल्म में पूजा के कैरेक्टर का नाम ‘चानी’ है।

-यह हिस्टोरिकल बैकग्राउंड पर बेस्ड फिल्म है।

-यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो सकती है।



shalini

shalini

Next Story