×

बॉलीवुड की वजह से बदल गई मेरी लाइफ स्टाइल-मोहित मदान

suman
Published on: 30 Jun 2017 12:21 PM IST
बॉलीवुड की वजह से बदल गई मेरी लाइफ स्टाइल-मोहित मदान
X

मुंबई: जोजो डिसूजा की आगामी फिल्म में ऋषिता भट्ट के साथ नजर आने वाले अभिनेता मोहित मदान का मानना है कि बॉलीवुड में प्रवेश के बाद से उनकी जीवनशैली बदल गई है। एक बयान में मोहित ने यह खुलासा किया।

आगे...

उन्होंने कहा, "बॉलीवुड ने मेरे जीने का तरीका बदल दिया है। यह एक ऐसी जगह है, जहां आपको हर पल तैयार रहना पड़ता है। कभी भी कुछ भी हो सकता है। आपको हमेशा तैयार होना पड़ता है। जब आपको कम उम्मीद होती है, तभी कोई अवसर आपका दरवाजा खटखटाता है।"

आगे...

साल 2015 में आई फिल्म 'लव एक्सचेंज' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता मोहित का कहना है कि फिल्मी परिवार से न होने के बावजूद भी उन्हें मिले मौके के लिए वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं। मोहित ने हाल ही में अनंत महादेवन की रोमांचक फिल्म 'अक्सर-2' की शूटिंग पूरी की है।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story