×

क्या वाकई इस एक्टर को उसका हक दिलवा पाएगी फिल्म 'अक्सर 2'

By
Published on: 29 Aug 2017 1:58 PM IST
क्या वाकई इस एक्टर को उसका हक दिलवा पाएगी फिल्म अक्सर 2
X

मुंबई: अभिनेता मोहित मदान अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'अक्सर-2' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि एक कलाकार के तौर पर यह फिल्म उन्हें वह मुकाम देगी, जिसके वास्तव में वह हकदार हैं।

मोहित ने अपने बयान में कहा, "मैंने बॉलवुड में फिल्म 'लव एक्सचेंज' से आगाज किया, जो रोमांस व हास्य से भरपूर फिल्म थी, लेकिन 'अक्सर-2' बिल्कुल अलग है। मुझे सच में इस फिल्म की शूटिंग करने में बहुत मजा आया, क्योंकि इसने मुझे बतौर अभिनेता मेरी योग्यता को दिखाने का मौका दिया। फिल्म में मैं बच्चन का किरदार निभा रहा हूं।"

अभिनेता ने बताया कि हालांकि वह वास्तविक जीवन में अपने द्वारा निभाए गए किरदार के बिल्कुल उलट हैं, फिर भी उन्हें यह किरदार निभाने में बहुत मजा आया।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह फिल्म मुझे वह देगी, जिसे बतौर कलाकार पाने का मैं हकदार हूं।"

अनंत महादेवन निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया।

फिल्म में जरीन खान, गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला भी हैं। यह छह अक्टूबर को रिलीज होगी।

देखिए फिल्म 'अक्सर 2' का ट्रेलर



Next Story