×

Bhaukaal 2 Release: शादी के बाद ' भौकाल 2' से पर्दे पर वापसी कर रहे मोहित रैना, अपराध का सफाया करते नजर आएंगे अभिनेता

Bhaukaal 2 Release: भौकाल सीजन 1 को देखने के बाद मोहित रैना के प्रशंसकों को वेब सीरीज के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 19 Jan 2022 4:18 PM IST
Bhaukaal 2 Release: शादी के बाद  भौकाल 2 से पर्दे पर वापसी कर रहे मोहित रैना, अपराध का सफाया करते नजर आएंगे अभिनेता
X

Bhaukaal 2 Release: अचानक शादी करके बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'भौकाल' मचा चुके अभिनेता मोहित रैना अब वेब सीरीज के अगले सीजन के साथ पर्दे पर दिखने के लिए तैयार हैं। एमएक्स प्लेयर की सबसे लोकप्रिय वेबसीरीज में से एक भौकाल का नया सीजन एक बार फिर दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। पहले सीजन में अभिनेता मोहित रैना ने अपनी अद्भुत अभिनय कला से दर्शकों के दिलों - दिमाग पर ऐसा असर छोड़ा है कि सभी उनकी एक्टिंग को याद कर रहे हैं। भौकाल सीजन 2 में एक बार फिर से मोहित रैना एसएसपी सिकेरा के किरदार में वापसी कर रहे हैं। सीजन 2 में भी मोहित रैना फिर से क्राइम का सफाया करते हुए नजर आने वाले हैं।

आज रात 12 बजे रिलीज़ होगा भौकाल 2

पिछले सीजन की तरह ही 'भौकाल सीजन 2' में भी दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि भौकाल 2 आज रात 12 बजे रिलीज़ होगा। यानी से आप 20 जनवरी से देख सकते हैं। पहले सीजन की तरह ही इसे एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया जा रहा है। एमएक्स प्लेयर के दर्शक बिल्कुल फ्री में इसे देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में बस एमएक्स प्लेयर एप होना चाहिए। पहले सीजन के तरह ही भौकाल सीजन 2 भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है।

भौकाल सीजन 2 में नए किरदारों की हुई एंट्री

विदित हो कि इसका प्रोडक्शन बावेजा स्टूडियो ने किया है। भौकाल सीजन 2 में पुराने किरदारों के अलावा नए किरदारों की भी एंट्री हुई है। भौकाल सीजन 2 की टीम ने कोरोना संक्रमण के कारण अपने कई प्रतिभावान कलाकारों को खो दिया है। इस सीजन में वो चेहरे नहीं दिखाई देंगे। हालांकि दर्शकों को उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार का सीजन भी दमदार होने वाला है। भौकाल 2 का निर्देशन जतिन वागले ने किया है। जबकि इसकी कहानी आकाश मोहिमेने, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने लिखी है।

मोहित रैना का सामना पिंटू, चिंटू और गुर्जन नाम के बाहुबली से

बता दें कि इस सीरीज की कहानी मुजफ्फरनगर पर आधारित है। सीरीज में मोहित रैना का सामना पिंटू, चिंटू और गुर्जन नाम के बाहुबली दबंगों से होगा। सीरीज में मोहित रैना एकबार फिर अपराध का सफाया करते दिखेंगे। भौकाल 2 में दर्शकों को मुजफ्फरनगर का क्षेत्रीय भेष - भूषा, भाषा और बोली देखने और सुनने को मिल सकता है। फैंस को एक बार फिर मोहित रैना की दमदार एक्टिंंग और एक्शन देखने को मिलेगा।



Priya Singh

Priya Singh

Next Story