×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोक्ष म्यूजिक कंपनी रिलीज करेगी दमदार IAS अफसर हरिओम का गाना

Rishi
Published on: 24 Oct 2018 6:52 PM IST
मोक्ष म्यूजिक कंपनी रिलीज करेगी दमदार IAS अफसर हरिओम का गाना
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दमदार आई ए एस और अब मशहूर ग़ज़ल गायक के तौर पर अपनी पहचान बना चुके डॉ. हरिओम ने लगभग 10 साल पहले जब ये शेर लिखा होगा तो उन्होंने उस समय यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन यह शेर आम लोगों की ज़ुबान पर चढ़ जाएगा।

आज आलम यह है कि चाहे शेरो-शायरी का मंच हो या सोशल मीडिया की दुनिया, डॉक्टर हरिओम का यह शेर ख़ास लोकप्रिय है। अपनी इस ग़ज़ल को 3 साल पहले हरिओम ने अपने अल्बम 'रोशनी के पंख' में गाया और देखते ही देखते ग़ज़ल और ख़ासकर यह शेर हर किसी का प्रिय बन गया और ग़ज़ल गायकी में डॉक्टर हरिओम का सिक्का चल निकला। अब हरिओम जहाँ कहीं भी जाते हैं, उनके फैन्स उनसे इस ग़ज़ल को ज़रूर सुनना चाहते हैं। इस मशहूर ग़ज़ल की धुन बनायी थी मशहूर ग़ज़ल गायक हुसैन बंधुओं ने जो ग़ज़ल गायकी में हरिओम के उस्ताद भी हैं। हुसैन बंधु भी इस ग़ज़ल को अक्सर मंचों पर गाते हैं।

ये भी देखें : सेक्स ड्राइव का लेना चाहते है भरपूर मजा तो खाएं ये चीजें

ये भी देखें : अगर पार्टनर सेक्स में नहीं कर पाता संतुष्ट तो आजमाएं ये आसान टिप्स

ये भी देखें : पहली बार सेक्स को लेकर आते हैं वहम तो पढ़ें ये जरूरी खबर!

ये भी देखें : दीपावली 2018: त्योहार पर इसलिए फोड़े जाते हैं पटाखे

अब सिकंदर के नाम से भी बुलाए जाने वाले डॉ. हरिओम ने अपने चाहने वालों की पुरज़ोर माँग पर इस ग़ज़ल का नया वर्ज़न तैयार किया है। इस ग़ज़ल की तर्ज़ भोपाली राग पर बनी थी. इस बार डॉक्टर हरिओम ने ख़ुद इसे राग जोग कौंस में तैयार किया है। इसका शानदार अरेंजमेंट दक्षिण के गुणी संगीतकार प्रवीण डी राव ने किया है। डॉ. हरिओम 'सिकंदर' के इस नए वर्ज़न को लेकर काफ़ी खुश हैं। इस ग़ज़ल का संगीत कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है कि इस पर बक़ायदा कथक नृत्य किया जा सकता है।

आपको पता होगा कि हरिओम एक ऐसे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं जिसमें उनकी ग़ज़लों का एक ऐसा एल्बम ऐसा होगा जिस पर कथक पर्फ़ोर्मन्स हो सके। जल्दी वह प्रोजेक्ट भी श्रोताओं के सामने होगा। फ़िलहाल उसका यह नमूना रिलीज़ होने जा रहा है। इस बार ग़ज़ल के शेर भी एकदम नए हैं और संगीत भी। उम्मीद है एक बार फिर ग़ज़लों के सिकंदर डॉ. हरिओम की गायकी का जलवा उनके लाखों चाहने वाले ग़ज़ल के दीवानों के सर चढ़कर बोलेगा। मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने हरिओम के इस नए म्यूज़िकल नम्बर को करोड़ों लोगों तक पहुँचने का ज़िम्मा लिया है।

मोक्ष म्यूजिक कम्पनी के मुखिया राज महाजन ने कहा, "सिकंदर डॉ. हरिओम के प्रसिद्ध गजलों में से एक है जिसका नया वर्जन जल्द ही रिलीज़ हो जाएगा. मुझे उम्मीद है डॉ. साहब का यह एक्सपेरिमेंट श्रोताओं को बहुत पसंद आएगा "इससे पहले मोक्ष म्यूजिक कंपनी के माध्यम से डॉ. हरिओम के यारा वे, मजबूरियाँ, सोचा न था, मोरा पिया के बिना जैसे कई गाने पहले भी रिलीज़ हो चुके हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story