×

जस्सी को नहीं पसंद है सोशल मीडिया, जानिए क्यों ऐसा कह दिया

shalini
Published on: 3 Jun 2016 5:43 PM IST
जस्सी  को नहीं पसंद है सोशल मीडिया, जानिए क्यों  ऐसा कह दिया
X

मुंबई: टेलीवुड की दुनिया में अपने बेबाक अंदाज और दोस्ताना बिहेविअर के लिए पहचानी जाने वाली टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह का कहना है कि वह अपनी पर्सनल जिंदगी को अपने तक ही रखना चाहती हैं। आज के टाइम पर जहां बॉलीवुड से लेकर टेलीवुड के स्टार्स अपने से जुड़ी हर खबर को सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों तक पहुंचने में लगे रहते हैं, वहीं जस्सी जैसी कोई नहीं की एक्ट्रेस खुद को सोशल मीडिया से दूर ही रखना पसंद करती हैं।

क्या कहना है मोना का

-मोना ने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर बिलकुल भी एक्टिव नहीं हूं।

-मैं इससे दूर रहती हूं क्योंकि मुझे अपनी पर्सनल लाइफ को दूसरों की नजर से बचाकर रखना पसंद है।

-मैं अपने प्रियजनों के साथ बिताए पलों से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं करती।

-उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं क्योंकि मैं सोशल मीडिया से दूर रहती हूं।

-एक्टर्स काफी इमोशनल होते हैं और मैं भी काफी इमोशनल इंसान हूं।

-जब कोई कुछ बुरा कहेगा, तो मुझे नहीं पता कि मैं कैसे उस सिचुएशन का सामना करुंगी।

-मैं बस बहुत उदास हो जाऊंगी।

-मुझे समझ नहीं आता कि क्यों लोग अपनी पर्सनल लाइफ से इतने निराश होते हैं कि ऑनलाइन दूसरों को कोसना शुरु कर देते हैं।

आ रहा है नया सीरियल

-मोना 11 जून से कलर्स पर शुरु होने वाले धारावाहिक ‘कवच काली शक्तियों से' में नजर आएंगी।

-उन्होंने कहा, ‘ इसमें मेरा सफर एक अलौकिक शक्तियों में विश्वास न करने वाले इंसान से उसमें विश्वास करने वाले इंसान तक का है।

-मैंने कभी नेगटिव कैरेक्टर नहीं निभाया है।

-मैंने यह कैरेक्टर इसलिए किया क्योंकि मुझे लगा कि ऐज एक्ट्रेस यह मेरे लिए चैलेंजफुल होगा।

-इसमें मेरा किरदार एक काले साए के अंडर होगा।

यह मेरे लिए पूरी तरह से नया अनुभव है।



shalini

shalini

Next Story