×

विवेक ओबेरॉय, अनुराधा पौडवाल समेत 900 से अधिक कलाकारों ने की भाजपा को वोट देने की अपील

इन कलाकारों में मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल, पंडित जसराज, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, विवेक ओबेरॉय और कोइना मित्रा सहित करीब 900 फिल्मी हस्तियों का नाम शामिल है।

Roshni Khan
Published on: 12 April 2019 2:57 PM IST
विवेक ओबेरॉय, अनुराधा पौडवाल समेत 900 से अधिक कलाकारों ने की भाजपा को वोट देने की अपील
X

मुंबई: 17वीं लोक सभा गठन के लिए आज पहले चरण का चुनाव हो रहा है। पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। इस बीच 900 कलाकारों ने भाजपा को वोट देने की अपील की है।

ये भी देखें:लोकसभा चुनाव : कड़ी चुनौती झेल रहे मंझे हुए खिलाड़ी चंद्रबाबू नायडू

इन कलाकारों में मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल, पंडित जसराज, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, विवेक ओबेरॉय और कोइना मित्रा सहित करीब 900 फिल्मी हस्तियों का नाम शामिल है।

इन कलाकारों ने कहा है कि देश को ‘मजबूत सरकार’ चाहिए, ना कि ‘मजबूर सरकार’। कलाकारों ने लोगों से बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के वोट डालने की अपील की है।

बयान में कहा गया है, ‘‘हमारा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जारी रहना समय की जरूरत है। हमारे सामने जब आतंकवाद जैसी चुनौतियां हैं, ऐसे में हमें मजबूत सरकार चाहिए, मजबूर सरकार नहीं। इसलिए मौजूदा सरकार चलती रहनी चाहिए।’

संयुक्त बयान जारी करने वालों में शंकर महादेवन, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, कोयना मित्रा, अनुराधा पौडवाल और हंसराज हंस भी शामिल हैं। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि पिछले पांच साल में भारत में ऐसी सरकार रही जिसने भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन और विकासोन्मुखी प्रशासन दिया।

ये भी देखें:इन बॉलीवुड एक्टर्स को नहीं है वोट डालने का अधिकार, जानिए क्या है वजह

करीब एक सप्ताह पहले ही अमोल पालेकर, नसीरूद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड और उषा गांगुली समेत रंगमंच की 600 से अधिक हस्तियों ने पत्र जारी कर लोगों से भाजपा और उसके सहयोगी दलों को सत्ता से बेदखल करने को कहा था।

उन्होंने कहा कि भारत और उसके संविधान का विचार खतरे में है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story