×

जब सनी लियोन ने मारी बाजी, ना चला मोदी का जादू, ना कर पाएं सलमान काबू

suman
Published on: 2 Dec 2016 2:53 PM IST
जब सनी लियोन ने मारी बाजी, ना चला मोदी का जादू, ना कर पाएं सलमान काबू
X

मंबई: देश में जहां हर तरफ नोटबंदी का बाजार गर्म है ऐसे में मोदी को छोड़ लोग सनी की चर्चा करें तो थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा। वैसे भी माहौल चाहे जो हो अपने अंदाज़ और बोल्डनेस की वजह से एक्ट्रेस सनी लियोन हमेशा सुर्खियों में रहती है।

याहू इंडिया की लिस्ट में सनी पीएम मोदी और सलमान खान जैसे स्टार सेलेब्रिटीज को पीछे छोड़ते हुए साल 2016 की मोस्ट सर्च पर्सनाल्टी बनी है। मतलब कि सनी लियोन को सबसे ज्यादा बार इंटरनेट पर सर्च किया गया है। सलमान खान नंबर वन मेल सेलेब्रिटी, जिन्हें साल 2016 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया। दूसरे सबसे ज्यादा सर्च किए जाने मेल सेलिब्रेटी कॉमेडियन कपिल शर्मा है।

अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में रही हॉट एक्ट्रेस बिपाशा बसु को भी सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सर्च किया गया। फीमेल एक्टर की कैटेगिरी में वह दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर रहीं तो दीपिका पादुकोण को थर्ड पोजिशन मिला। कटरीना कैफ को फोर्थ पोजिशन मिला। याहू इंडिया हर साल इयर इन रिव्यू लिस्ट जारी करता है।



suman

suman

Next Story