×

Moushumi Chatterjee और जया बच्चन में छिड़ी जुबानी जंग बोलीं- मैं उनसे कहीं ज्यादा बेहतर हूँ

Moushumi Chatterjee And Jaya Bachchan: मौसमी चटर्जी ने पैप्स के सामने जया बच्चन (Jaya Bachchan) पर कसा तंज बोलीं- मैं उनसे कहीं ज्यादा बेहतर हूँ, पढ़े पूरा मामला...

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 15 March 2024 4:50 PM IST (Updated on: 15 March 2024 5:19 PM IST)
Moushumi Chatterjee and Jaya Bachchan
X

Moushumi Chatterjee and Jaya Bachchan

Moushumi Chatterjee and Jaya Bachchan News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) उस समय सुर्खियों में छा गई जब उन्होंने अपनी साथी कलाकार और बॉलीवुड (Bollywood) की प्रसिद्ध अभिनेत्री जया बच्चन पर कमेंट कर दिया। जया बच्चन (Jaya Bachchan) व मौसमी चटर्जी के बीच का रिश्ता कैसा है, ये अब किसी से छुपा नहीं है, कि दोनों एक-दूसरे को कितना पसंद करती है। ऐसा ही हुआ तब हुआ जब मौसमी चटर्जी पपाराजी पर भड़क गई। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब एक्ट्रेस पपाराजी पर भड़की हो। इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेसेस को पपाराजी पर भड़ते हुए देखा जा चुका है। लेकिन इस बार का मामला कुछ और है, जब मौसमी चट्र्जी ने पपाराजी पर भड़कते हुए कहा कि- मैं उनसे कहीं ज्यादा बेहतर हूँ, याद रखना, जानिए ऐसा क्या हुआ जो पपाराजी (Paparazzi) पर भड़क गई मौसमी चटर्जी और बोल दिया जया बच्चन को लेकर इतनी बड़ी बात..

मौसमी चटर्जी व जया बच्चन के बीच जुबानी जंग (Moushumi Chatterjee and Jaya Bachchan Fight)-


सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) पपाराजी पर भड़कती हुई नजर आई है। हालहिं में मौसमी चटर्जी को पपाराजी द्वारा स्पॉट किया गया। जिसकी वजह से वह पपाराजी पर चिढ़ गई। बता दे कि, पपाराजी के एक दोस्त ने मौसमी चटर्जी की तुलना जया बच्चन से कर दी। जिसके बाद मौसमी चटर्जी ने ना आव देखा ना ताव उन्होंने पपाराजी के सामने कहा- , 'मैं जया बच्चन से कहीं ज्यादा बेहतर हूं। याद रखना, आप लोग नहीं होते तो हम कहां होते

क्या पपाराजी ने किया मौसमी चटर्जी की जया बच्चन से तुलना-

इवेंट के दौरान जब मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) को पपाराजी ने पोज देने को कहा तो वह पहले तो मुस्कुराई लेकिन बाद में वो पोज देते-देते इरिटेट हो गई। लेकिन इसके बाद किसी तरह से खुद को संभालते हुए पपाराजी के सामने फोटो क्लिक कराई। इससे पहले कई बार ऐसा व्यवहार पपाराजी के साथ जया बच्चन (Jaya Bachchan) को करते हुए देखा जा चुका है, जब वो पपाराजी द्वारा फोटो क्लिक करते समय उनपर भड़ जाती है।


मौसमी चटर्जी व जया बच्चन के बीच क्या हुआ-

मौसमी चटर्जी व जया बच्चन (Jaya Bachchan) की लड़ाई आज की नहीं है। बता दे कि, एक इंटरव्यू के दौरान मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) ने बताया था कि किस तरह से उन्हें गुलजार की फिल्म कोशिश से जया बच्चन ने रिप्सेल कर दिया था। उन्होंने बताया था कि- उन्होंने फिल्म गुलजार की शूटिंग कई दिनों तक की लेकिन इसके बावजूद भी उनको इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया। जिसके पीछे की वजह, उन्होंने बताई जया बच्चन की सेक्रेटरी, जो सुबह से लेकर रात तक फिल्म के सेट पर रहती थी। जिसके बाद एक दिन गुलजार ने मौसमी चटर्जी को फिल्म से रिप्लेस कर दिया।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story