×

पिंक को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, फिल्म की टीम ने की मुबंई में प्रेस कॉन्फ्रेंस

suman
Published on: 20 Sept 2016 3:46 PM IST
पिंक को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, फिल्म की टीम ने की मुबंई में प्रेस कॉन्फ्रेंस
X

amitabh-tappsi-pannu

मुंबई: फिल्म पिंक को दर्शकों अपार प्यार मिल रहा है। इससे फिल्म को मिल रही है जबरदस्त रिस्पॉन्स। और बिग बी के लाजवाब एक्टिंग की सब फिर से कायल हो गए है। फिल्म की अच्छी ओपनिंग और रिस्पॉन्स से खुश होकर फिल्म की टीम ने मुंबई में सक्सेस प्रेस कांफ्रेंस रखी है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें अमिताभ बच्चन एंड टीम ने दी उरी के शहीदों के श्रद्धांजलि....

amitabh-pink

जहां फिल्म से जुड़ी पूरी कास्ट मौजूद थी। अमिताभ बच्चन ने उरी में १७ जवानों की मृत्यु पर सवेंदना जताई और साथ ही साथ फिल्म की सक्सेस पर भी बात की।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या कहा- शूजित सरकार ने....

फिल्म पिंक को दर्शक खूब कर रहे है पसंद। फिल्म बिजनेस भी अच्छा कर रही है। इस पर फिल्म के बारे में शूजित सरकार जो इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे है भावुक हो गए। उन्होंने कहा की वे फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए नहीं बनाए है। इस फिल्म को वो शुरू से ही बनाना चाहते थे। फिल्म पिंक में वकील का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन भी आये नज़र और उन्होंने भी बताया ये फिल्म एक दर्पण की तरह है।



suman

suman

Next Story