×

साल 2017 : सिर्फ 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने कमाए 1 हजार 1 सौ 19 करोड़

Rishi
Published on: 26 Dec 2017 5:58 PM IST
साल 2017 : सिर्फ 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने कमाए 1 हजार 1 सौ 19 करोड़
X

मुंबई : जाते हुए साल 2017 में बॉलीवुड फिल्मों ने शानदार कमाई की। जो पहले के वर्षों में देखने को क्या सुनने को भी नहीं मिली थी। इस साल जिस फिल्म का सबसे बेसब्री से इंतजार था वो थी 'बाहुबली द कंक्लूजन'। इसके साथ ही अभी हाल में ही रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' तक आते आते इस साल 247 फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई। इनमें 30 हॉलीवुड फिल्में भी शामिल हैं। 'बाहुबली' ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए। जबकि ये फिल्म हिंदी में डब की गई थी। जाते हुए साल के अंत में हम आपके लिए लाए हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों को..

बाहुबली द कंक्लूजन 28 अप्रैल 2017

'बाहुबली द कंक्लूजन' का ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने कुल 510.99 करोड़ रुपये कमाए। एसएस राजामौली की ये फिल्म तमिल भाषा में बनी, जिसे हिंदी में डब किया गया। अब सुनने में आ रहा है कि इसे जल्द ही जापान में भी रिलीज किया जाएगा।

गोलमाल अगेन 20 अक्तूबर 2017

रोहित शेट्टी के गोलमाल फ्रेंचाइजी की 'गोलमाल अगेन' दूसरे नंबर पर काबिज है यह 'गोलमाल' सीरीज की चौथी फिल्म है। इस फिल्म ने कुल 203.26 करोड़ रुपये कमाए।

जुड़वा 2 29 सितम्बर 2017

डेविड धवन ने 1997 में सलमान खान को लेकर जुड़वां बनाई थी जो उस समय हिट साबित हुई वहीं इस वर्ष उनके निर्देशन में बनी 'जुड़वा-2' ने भी अच्छी कमाई की। इन फिल्म में 138.61 करोड़ रूपए कमाए।

टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त 2017

श्री नारायण सिंह की यह फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के स्वजच्छता अभियान से प्रेरित बताई गई। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने कुल 134. 22 करोड़ रुपये की कमाई की।

रईस 25 जनवरी 2017

राहुल ढोलकिया की इस फिल्म में गुजरात के एक डॉन की कहानी थी। फिल्म ने कुल 132.51 करोड़ की कमाई की।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story