×

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एयरहोस्टेस से की सगाई,अगस्त में शादी

By
Published on: 13 Jun 2016 3:18 PM IST
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एयरहोस्टेस से की सगाई,अगस्त में शादी
X

[nextpage title="next" ]

BABUL-SUPRIYO

नई दिल्ली: मोदी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक एयरहोस्टेस से सगाई कर ली है। बताया जा रहा है कि वे दोनों अगस्त में शादी करेंगे। सुप्रियो की मंगेतर का नाम रचना है।

लव स्टोरी पर की खुलकर बात

-बांग्ला मीडिया के मुताबिक, बाबुल सुप्रियो ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की।

-उन्होंने बताया, दोनों की पहली मुलाकात फ्लाइट में हुई थी।

-फ्लाइट से शुरू हुआ बातचीत का सफर धीरे-धीरे इश्क में बदल गया।

-अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए इन दोनों की कुछ अन्य तस्वीरें ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

babul--1

2006 में हुआ था तलाक

-दो वर्षों तक बाबुल सुप्रियो और रचना ने एक-दूसरे को डेट किया और अब बाबुल सुप्रियो 9 अगस्त को रचना के साथ शादी करने जा रहे हैं।

-हाल में ही बाबुल ने अपनी मां की उपस्थिति में रचना के साथ सगाई की।

-पॉलिटिक्स में आने से पहले बाबुल सुप्रियो एक बार शादी कर चुके हैं।

-रिया से उन्होंने 1995 में शादी की थी और 2006 में तलाक हो गया था।

-अपनी पुरानी शादी से बाबुल की शर्मीली नाम की एक लड़की है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

babul-4

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

babul-5

[/nextpage]



Next Story