TRENDING TAGS :
GOOD NEWS: फिल्म एमएस धोनी और सरबजीत OSCAR की दौड़ में शामिल
मुंबई : ऑस्कर पुरस्कार के काबिल भारतीय फिल्मों की फेहरिस्त 336 फिल्मों की हो चुकी है। और अब इसमें जगह बना पायी है दो भारतीय बायोपिक फिल्में एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और सरबजीत। इसके अलावा भारतीय मूल की अमरीकी फिल्मकार मीरा नायर की क्वीन ऑफ कत्वे को भी सूची में जगह मिली है।
आपको बता दें वैसे टक्कर ज्यादा तगड़ी है, क्योंकि विदेशी फिल्में जैसे ला ला लैंड, मैनचेस्टर बाय द सी, सायलेंस, अराइवल मुकाबले को चुनौतीभरा बना रहीं हैं।
ऑस्कर की लिस्ट में जगह मिलने पर निर्देशक ओमंग कुमार ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर कहा कि ये उनके और उनकी टीम के लिए फक्र का लम्हा है। सरबजीत एक महत्वपूर्ण फिल्म थी और इसे खास बनाया मीडिया के शानदार साथ ने। आपको बता दें कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने ये सूची जारी की है।अवार्ड का ऐलान 26 फरवरी 2017 को होगा।