×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Isha Ambani Video: मुकेश अंबानी की लाडली ईशा ने पहनी डीप नेक ड्रेस, नेटीजेंस ने कहा- बॉलीवुड का असर

Isha Ambani Video: ईशा अंबानी का एक नया वीडियो (Isha Ambani Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 20 Oct 2024 10:58 AM IST
Isha Ambani Video
X

Isha Ambani Video

Isha Ambani Video Viral: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी (Mukesh Ambani Daughter Isha Ambani) भी अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं। ईशा अंबानी घर और बिजनेस दोनों बहुत ही बखूबी से संभालती हैं, जिसकी वजह से लोग उनकी तारीफ भी करते हैं। ईशा अंबानी एकदम अपने पिता की तरह मल्टी टैलेंटेड हैं, तभी तो वे एक साथ अपने इतने बिजनेस संभालती हैं। इन सबके बीच ईशा अंबानी का एक नया वीडियो (Isha Ambani Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए दिखाते हैं।

ईशा अंबानी का वायरल वीडियो (Isha Ambani Latest Video Viral)

ईशा अंबानी (Isha Amabni Husband) अक्सर ही कहीं ना कहीं स्पॉट होती रहती हैं, वहीं अब उन्हें फिर एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां वे ऐसी ड्रेस पहन कर पहुंचीं कि उन्हें यूजर्स ने बुरी तरह ट्रोल कर दिया। ईशा अंबानी के आउटफिट के बारे में आपको बताएं तो वे ब्लैक और व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर का टॉप पहना हुआ था, लेकिन उनके टॉप का नेक थोड़ा डीप था, जिसकी वजह से उनका लुक हॉट (Isha Ambani Bold Look) लग रहा था।

ईशा अंबानी के इस हॉट लुक (Isha Ambani Hot Look) की जहां कुछ लोग तारीफ करते नजर आ रहें हैं, वहीं कुछ लोग भड़क भी गए हैं, क्योंकि ईशा अंबानी का ये लुक बेहद हॉट लग रहा है, कुछ यूजर्स तो कमेंट कर ईशा अंबानी को भला बुरा भी कह रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "ईशा भी अब ऐसे कपड़े पहनने लगी है।" दूसरे ने लिखा, "इस पर भी अब बॉलीवुड का असर दिखने लगा है।" तीसरे ने लिखा, "जैसी संगति वैसा असर।" चौथे ने लिखा, "आज के समय में बॉडी पार्ट दिखाना पॉपुलैरिटी पाने का नया तरीका है।" एक अन्य ने लिखा, "ये तो संस्कारी बेटी थी ना।" इसी तरह तमाम यूजर्स ईशा अंबानी को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए टारगेट कर रहें हैं।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story