×

Radhika Merchant Video:मुकेश अंबानी की बहू राधिका का उड़ा मजाक, लोगों ने कहा क्या फायदा अमीर होने का

Radhika Ambani Video: मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका अंबानी की वीडियो देख नेटिजन्स ने उड़ाया मजाक

Shikha Tiwari
Published on: 13 March 2025 3:19 PM IST
Anant Ambani Wife Radhika Merchant Trolled
X

Radhika Merchant Video Viral Netizens Trolled Her (Image Credit-Social Media)

Radhika Merchant Video: मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक हैं। इनके परिवार और इनसे जुड़ी खबरें अक्सर सोशल मीडिया में सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं। हालहि में मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट पैपराजी के कैमरे में कैद हुई हैं। उनका ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वो वायरल होने लगा और नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करने लगे।

राधिका अंबानी हुई ट्रोल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Radhika Ambani Trolled By Netizens Video Viral)-

मुकेश अंबानी की छोटी बहू और अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट अक्सर अपनी खूबसूरती और लुक की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। Radhika Merchant का इस समय सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रही है। बता देकि राधिका अंबानी का एक वीडियो पैपराजी द्वारा शेयर किया गया है। जिसमें राधिका अंबानी व्हाइट कलर टी-शर्ट कलर का टी-शर्ट जिसमें ब्लू स्ट्रीप बनी हुई है कैरी की हैं। और वो मीडिया से बचते हुए कार में बैठती हुई नजर आती हैं। Radhika Merchant इस वीडियो में काफी क्यूट लग रही हैं। लेकिन राधिका मर्चेंट के इस वीडियो में सबकी नजरे उनके एकने पर जा ठिकी जिसकी वजह से राधिका मर्चेंट ट्रोल होने लगी थी।

राधिका मर्चेट का ये वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स तरह-तरह की बातें करने लगे। एक यूजर ने लिखा- मतलब एकने पक्षपात नहीं करता है ये अमीर गरीब नहीं देखता है, मुझे प्राउड है तुमपर मिस्टर एकने, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इतना अमीर होके भी फेस पे पिंपल्स ोह गए क्या फायदा अमीरी का, तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि- अब तुमको लगता है 100 की क्रीम लगाके पिंपल जाएगा तुम्हारा, जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।


जहाँ कुछ यूजर्स ने राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का वीडियो देखकर उनके फेस पर हुए पिंपल्स की वजह से उनको ट्रोल किया तो वहीं कुछ यूजर्स ने राधिका मर्चेंट के सादगी की तारीफ की है।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story