×

Ambani Family Video: मुकेश अंबानी का परिवार संग महाकुंभ में नहाना बना मुसीबत, नेटिजन्स ने किया ट्रोल

Mukesh Ambani Family Maha Kumbh Video: मुकेश अंबानी अपने परिवार संग महाकुंभ में स्नान करने पहुँचेन, वीडियो देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल

Shikha Tiwari
Published on: 12 Feb 2025 9:27 AM IST
Mukesh Ambani Family Video
X

Mukesh Ambani Family Mahakumbh Video (Image Credit-Social Media)

Ambani Family Mahakumbh 2025 Video: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मकुेश अंबानी और उनका परिवार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। एक बार फिर से अंबानी परिवार सुर्खियों का हिस्सा बन चुका है। इस बार वजह बना है महाकुंभ, जिसमें देश-विदेश हर जगह से लोग आकर स्नान कर रहे हैं। तो वहीं भारत के सबसे अमीर उद्योगपति में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका परिवार कैसे पीछे रह सकता है। कल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनका पूरा परिवार महाकुंभ स्नान करने के लिए गए हुए थे। जहाँ से उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनके वीडियोज और फोटोज को देखने के बाद नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी परिवार संग पहुँचे महाकुंभ नेटिजन्स ने किया ट्रोल (Mukesh Ambani Family Trolled By Netizens Maha Kumbh Video)-

मुकेश अंबानी ने परिवार संग 11 फरवरी 2025 को त्रिवेणी संगम में स्नान किया। जहाँ पर गंगा, यमुना और सरस्वती तीन नदियों एक साथ मिलती हैं। मुकेश अंबानी के साथ उनका परिवार जिसमें उनकी माँ, दोनों बेटे अनंत अंबानी, आकाश अंबानी, दोनों बहुऐं और बच्चे उनके साथ पहुँचे हुए थे। तो वहीं अंबानी परिवार को स्नान कराने और पूजा कराने के लिए उनके साथ खुद स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज नजर आएं। जिनके साथ मुकेश अंबानी ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई तो वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने पूजा किया। तो वहीं महाकुंभ में अंबानी परिवार ने लाइफ जैकेट भी बांटे थे।

अंबानी फैमिली का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वो ट्रोल होने लगे। एक यूजर ने लिखा- करोड़पति को स्वंय शंकराचार्य साथ में जाकर गंगा स्नान करा रहे हैं, वाह क्या बात है किसी ने सही कहा है पैसे में पॉवर होता है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-काश देश के गरीब का भी उतना हक होता जितना इनका है। तो वहीं अंबानी परिवार के साथ ही स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज भी ट्रोलर्स के निभाने पर आ गए।


अंबानी परिवार को जहाँ यूजर्स ने स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने पर ट्रोल किया। तो वहीं कुछ यूजर ने अंबानी परिवार की तारीफ भी की और कहा कि-बिजनेस टैकून तो बहुत हैं भारत में लेकिन अपने संस्कारों से जुड़ा रहने वाला परिवार सिर्फ एक है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Next Story