×

Mukesh Ambani Video: अंबानी परिवार में कुछ तो है गड़बड़, मुकेश के इस वीडियो को देख बोले यूजर्स

Mukesh Ambani Video: मुकेश अंबानी अपनी बड़ी बहू श्लोका के साथ कुछ ऐसा करते दिखे, जिसकी वजह से फिर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में जुट चुके हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 19 Sept 2024 4:36 PM IST
Mukesh Ambani Video
X

Mukesh Ambani Video (Photo- Social Media)

Mukesh Ambani Viral Video: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है, जब से गणपति उत्सव शुरू हुआ था, तब से अंबानी परिवार की और अधिक चर्चा होने लग गई है। हालांकि अब गणपति उत्सव खत्म हो चुका है और उनका विसर्जन भी किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी अंबानी परिवार की चर्चा कम नहीं हो रही है। जी हां! गणपति उत्सव के दौरान के अब भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, जो तेजी से यूजर्स का ध्यान खींच रहें हैं, वहीं अब फिर एक वीडियो सुर्खियों में आ चुका है, जिसकी वजह से मुकेश अंबानी को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहें हैं।

मुकेश अंबानी ने बहू श्लोका को दिया धक्का (Mukesh Ambani Latest Video Viral)

मुकेश अंबानी का पिछले दिनों एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोरा था, क्योंकि उस वीडियो में मुकेश अंबानी ने अपनी छोटी बहू राधिका की कमर पर हाथ रख उन्हें अपनी तरफ खींचा था, जिसकी वजह से मुकेश अंबानी जमकर ट्रोल हुए थे, वहीं अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें मुकेश अंबानी अपनी बड़ी बहू श्लोका के साथ कुछ ऐसा करते दिखे, जिसकी वजह से फिर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में जुट चुके हैं। जी हां!

दरअसल मुकेश अंबानी और श्लोका अंबानी का एक वीडियो चर्चा में आ चुका है। वैसे बता दें कि ये वीडियो थोड़ा पुराना है, जब मुकेश अपनी बहुओं संग गणपति बप्पा का दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन अब सुर्खियों में आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह मुकेश अंबानी अपनी बड़ी बहू श्लोका अंबानी को धक्का देते हैं और वहीं पास खड़ी राधिका को प्यार से बुला रहें हैं। मुकेश अंबानी का बहुओं संग इस तरह का व्यवहार देख यूजर्स का पारा हाई हो गया है और अब वे कमेंट कर मुकेश अंबानी को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।

यूजर्स ने मुकेश अंबानी पर निकाली भड़ास (Mukesh Ambani Shloka Ambani Video)

ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं, वे मुकेश अंबानी के बारे में बेहद अपशब्द कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "श्लोका को धक्का देना और राधिका को कमर पकड़कर खींचना, ये किस तरह का आदमी है।" दूसरे ने लिखा, "जिस तरह से उन्होंने श्लोका को धक्का दिया, बहुत बुरा।" तीसरे ने लिखा, "सारे संस्कार धीरे धीरे बाहर आ रहें हैं।" चौथे ने लिखा, "मुझे ये बुड्ढा ठरकी क्यों लग रहा है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "मुझे नहीं लगता है कि ये लड़कियों की रिस्पेक्ट करता है।" इसी तरह तमाम कमेंट पढ़ने को मिल रहें हैं।





Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story