×

नीता अंबानी के इस शौक को सुनकर हो जाएंगे हैरान, धो देते हैं कई लोग नौकरी से हाथ

suman
Published on: 9 Nov 2017 4:06 PM IST
नीता अंबानी के इस शौक को सुनकर हो जाएंगे हैरान, धो देते हैं कई लोग नौकरी से हाथ
X

मुंबई: मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। वैसे अंबानी नाम का मतलब होता है पैसा ही पैसा। मुकेश अम्बानी ने अपनी शोहरत को देखते हुए ही इतना आलिशान घर बनाया है, एक ऐसा घर जो देखने में किसी महल से कम नहीं हैं।अंबानी हाउस कोई आम घर नहीं हैं जिसके अंदर ही लगभग 600 लोग काम करते हैं। वहीँ घर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो कि हैरान कर देने वाली बात है। जिसको बहुत की कम लोग जानते है। नीता अंबानी के अलग तरह के शौक है जिसमें कत्थक और स्विमिंग उन्हें बहुत पसंद हैं और शायद इसी वजह से अंबानी परिवार जिस फ्लोर पर रहता है वहां बड़े-बड़े स्विमिंग पूल बनाये गए हैं जिसको परिवार वाले इस्तेमाल करते हैं और जब भी नीता स्विमिंग करती हैं तो उस फ्लोर को खाली कर दिया जाता है, वहां पर किसी को भी उस समय रहने की इजाज़त नहीं हैं और पूरे घर को खाली कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें...OMG: देवसेना की इस हालत में फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

इसीलिए नीता भी हर रोज़ इस एक्सरसाइज को करती हैं और इसी वजह से घर को खाली करवाया जाता है। केवल कुछ लोगों को ही उस फ्लोर पर रहने की इजाज़त होती हैं बाकी सब वहां से चले जाते हैं। नीता के स्विमिंग करते समय अगर कोई बिना इजाज़त के वहां आ जाये तो उसको नौकरी से भी निकाल दिया जाता है इसलिए सभी इस बात का ख़ास ध्यान रखते हैं और समय रहते ही उस फ्लोर से चले जाते हैं।

suman

suman

Next Story